सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन

केकड़ी
जिला परिवहन कार्यालय द्वारा गुरूवार को 29 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन रैली का आयोजन किया। वाहन रैली में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश आर्य उपस्थित थे व समारोह की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी नीरज कुमार मीणा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी नेमीचन्द चौधरी, अपर लोक अभियोक धनश्याम वैष्णव, नवलकिशोर पारीक, हेमंत जैन, शैलेन्द्र सिंह राठौड़, मुकेश गुर्जर, हनुमान जाट सहित बार एसोसिएसन के सदस्य भी मोजुद रहे। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्डया ने मुख्य अतिथि का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। जिला परिवहन अधिकारी पण्ड्या ने बताया की केकड़ी क्षेत्र में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अकाल मृत्यू का ग्रास बन रहे हैं। इस मौके पर वाहन चालकों को रोड़ सेफ्टी के नियमों की विस्तुत जानकारी के अभाव में ने दुर्घटनाये आम हो गई हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुकेश आर्य ने कहा कि लोगां को सडक सुरक्षा नियमों की जानकारी के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। आर्य ने क हा कि वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करना चाहिए तथा दुपहियां वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट उपयोग करना चाहिए। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी नीरज कुमार मीणा ने चौपहियां वाहन चालकों को सीट बैल्ट का उपयोग करना चाहिए एवं दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने चौपहियां वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में 50 ऑटो एंव 50 दुपहिया वाहन शामिल थे। रैली के दौरान सडक सुरक्षा नियमों की जानकारी वाले पोस्टरां एवं बेनर नियमों की जानकारी देते हुए चल रहे थे। इस दौरान पुलिस प्रशासन एवं परिवहन उडनदस्तों ने रैली का संचालन किया। रैली पटेल मैदान से तीन बत्ती तिराहा, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट सरसडी गेट एवं बस स्टैण्ड होते हुए पुनः पटेल मैदान पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय परिवहन उपनिरीक्षक दलपत खिंची, यादराम दायमा, जगदीश बैरवा, अवधेश डांगी, सहायक लेखाअधिकारी ओमप्रकाश बडोला, सूचना सहायक राजेन्द्र कुमार माली सहित कार्मिक कर्मचारी मौजुद थे।

error: Content is protected !!