ब्यावर, 28 अप्रेल। शहर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। बाबा का श्रृंगार कर सुंदर दरबार सजाया। सुमित सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई। श्याम बाबा की पूजा व गणेश वंदना के साथ भक्ति कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गायक मनोज शास्त्री ने जांके सिर पर हाथ म्हारे श्याम धणी को.., विजय मंडोरा ने कलयुग का राजा खाटू नरेश.., निशांत मंगल ने हारे का सहारा है श्याम धणी.., विजयनारायण शर्मा ने जाने सारा जमाना बाबा मैं हूं तेरे दीवाना.., भागचंद सोनी ने लाड़ली अदभुत नजारा तेरे बरसाने में है.. जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अमित बंसल, हरदेव चौधरी, अरुण अग्रवाल, मनोज चौहान, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, संस्कार मंगल, मुकेश लाटा, सौरभ सक्सेना, मयंक सिंहल, मनोज अग्रवाल सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए। बाबा श्याम की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।