पांचवीं सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग एवं तीरंदाजी 6 से 9 मई तक

अजमेर 28 अप्रैल 2018। सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयन्ती के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ एयर रायफल एण्ड पिस्टल शूटिंग एवं तीरंदाजी प्रतियोगिताएं 6 मई से 9 मई तक करणी शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड़ पर आयोजित की जायेगी।
पांचवी सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग
पांचवी सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग का उद्घाटन सत्र 6 मई को प्रातः 10 बजे करणी शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड़ पर होगा। प्रतियेागिता 6 से 9 मई तक पा्रतः 8 बजे से प्रारम्भ होकर सांय 6 तक चलेगी।
इस पूरे आयोजन को सम्पन्न करने के लिये डायरेक्टर हिम्मत सिंह राठौड़, चेयरमेन निर्मल सिंह राठौड़ आर्मी रेन्ज ऑफिस नदीम मन्सूरी कोच, कम्पीटिशन डायरेक्टर वी.के. शुक्ला एक्स आर्मी कोच, कॉर्डिनेटर आर.एस. भाटी एक्स आर्मी को बनाया गया है।
पहला लिटील वर्ग में 12 वर्ष तक के लिये, दूसरा यूथ वर्ग 18 तक, तीसरा जूनियर वर्ग 21 वर्ष तक, चौथे सीनियर वर्ग में 21 वर्ष से अधिक, पांचवां वेरेटन वर्ग 40 से 80 वर्ष तक और छठे वर्ग में जर्नलिस्ट व एडवाकेट की विशेष प्रतियेागितायें आयोजित की जायेगीं। जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी के साथ-साथ 1500 रूपये से 5100 तक के नगद पुरस्कार दिये जायेंगे।
पांचवीं ऑल इण्डिया सम्राट पृथ्वीराज चौहान तीरंदाजी ओपन नेशनल चैम्पियनशीप 2018
पांचवीं ऑल इण्डिया सम्राट पृथ्वीराज चौहान तीरंदाजी ओपन नेशनल चैम्पियनशीप 2018 प्रतियेागिता का उद्घाटन सत्र 7 मई को प्रातः 10 करणी शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड़ पर आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता 7 से 9 मई तक प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक और सांय 4 बजे से 6 बजे तक तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में मैनेजर जीतमल सिंह नरूका, रमेश प्रसाद, बलवीर सिंह राठौड़, प्रताप सिंह राठौड़ की देखरेख में सम्पन्न होगी। इस प्रतियोगिता में आर्मी की टीमें भी हिस्सा ले रही है।
इण्डियन एण्ड रिकर्व राउण्ड में लिटल चैम्प अण्डर-9 10 मीटर, अण्डर-12 15 मीटर, अण्डर-14 30 मीटर व जुनियर्स में अण्डर-16 40 मीटर, अण्डर-19 50 मीटर और सीनियर्स 19 वर्ष से अधिक 30 व 50 मीटर, रिकर्व 70 मीटर सिंगल, कम्पाउण्ड राउण्ड में जुनियर और सीनियर 50 मीटर प्रतियोगिताएं सम्पन्न होगी। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये जायेगें।
इस प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले निशानेबाज व तीरंदाजों के फार्म करणी शूटिंग एकेडमी ग्लोबल कॉलेज के पीछे लोहागल रोड़ के कार्यालय व 9783617171, 8769771712 पर उपलब्ध रहेगें। इस प्रतियोगिता के लिये अपना फोटो, जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि फार्म के साथ संलग्न करनी आवश्यक है।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059

error: Content is protected !!