संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति, अजमेर के तत्वाधान में एक मई 2018 को अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस् के उपलक्ष में सभी श्रम संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से एक रैली एवं आमसभा का आयोजन किया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 133 वें अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष मंें नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन, नॉथर्न जोन इंष्योरेन्स एम्पलॉईज
एसोसिएषन, राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ, राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलॉईज यूनियन, राजस्थान प्रदेष बैंक एम्पलॉईज यूनियन, मैडिकल एवं सेल्स रिप्रजेन्टटिव यूनियन, एच एम टी एम्पलॉईज यूनियन, इंजीनियरिंग लघु उद्योग एम्पलॉईज यूनियन, अजमेर जिला भवन एव निर्माण मजदूर यूनियन, फूड इंडस्ट्रीज एम्पलॉईज यूनियन, बीएसएनएल एम्पलॉईज यूनियन, ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय चौराहा से रेलवे स्टेषन तक एक विषाल रैली का आयोजन किया जायेगा। रैली रेलवे स्टेषन प्रांगण में पहॅुच कर आम सभा में परिवर्तित हो जायेगी। आम सभा को मुख्य वक्ता साथी मुकेष माथुर, महामंत्री नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन सम्बोधित करेंगे।
रैली एवं आमसभा को सफल बनाने के लिए रेलवे यूनियन के मोहन चेलानी, अरूण गुप्ता, एलआईसी के सुनित पुट्टी, विरेन्द्र यादव, राज्य कर्मचारी कान्ती कुमार षर्मा, उमेष षर्मा, गुलाब सिंह भाटी, भवन निर्माण के गणपत लाल गोरा, रोडवेज यूनियन के दिलीप सिंह भाटी, लाल सिंह यादव, हिन्द मजदूर सभा के भंवरलाल नवलिया, राधा वल्लभ षर्मा, एचएमटी के राजेन्द्र निमामा, षंकरलाल कटारा, मेडिकल रिप्रजेन्टटिव यूनियन के अखिलेष सक्सैना, सर्वेष्वर पारीक, उमेष उपाध्याय, गिरीराज किषोर उपाध्याय, एस एस सिन्हा, कैलाष चन्द भाटी, विपुल सक्सैना ने बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की।
मोेहन चेलानी
अध्यक्ष
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति
अजमेर