जिला अजमेर । दिनांक 28.04.2018 जिला परिषद सभागार में प्रातः 11.00 बजे ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत ग्राम शक्ति अभियान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीया जिला प्रमुख महोदया वन्दना नोगिया जी ने की, आयोजन में प्रधान श्रीनगर सुनीता रावत जी, जिला परिषद सदस्य श्री डाउ सिह जी, श्री विजय सिंह जी आदि जनप्रतिनिधिगण एवं पंचायतीराज विभाग से शाईनअली जी, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवत सिह जी, एक्सईएन ग्रामीण विकास प्रकाष्ठ, एक्सईएन एवीवीएनएल, एईएन ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, समस्त विकास अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिला प्रमुख महोदया वन्दना नोगिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के जिले भर से आये 48 लाभान्वितों को आवास स्वीकृति आदेष वितरित किये एवं जिले स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करनें वाली पंचायत समितियो के समस्त कर्मचारीयों (27) साथ ही प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त पंचायत समिति श्रीनगर, सिलोरा, पीसांगन के विकास अधिकारीयों को भी को भी सम्मानित किया गया।
महोदया ने प्रधानमंत्री सोभाग्या योजना अन्तर्गत 12 लाभान्वितो को भी मुफ्त में बिजली कनेक्षनों का भी वितरण किया गया ।
