अजमेर – 29 अप्रैल – संस्कृति द स्कूल मे ”तीन दिवसीय इन्टर स्कूल घुड़सवारी प्रतियोगिता” चल रही । 27 से 29 अप्रैल तक आयोजित प्रतियोगिता में ओपन शो जम्पींग, ऑपन ड्रेसाज, ओपन टॉप स्कॉर, ओपन नॉक आउट, ओपन हैक्स एंवम् टेन्ट पैगिंग को शामिल किया गया है । इस प्रतियोगिता में कल शाम ”नॉक आउट“ इवेन्ट हुआ जिसमें बिड़ला इन्टरनेषनल स्कूल के छात्र दीपांषु सिंह प्रथम स्थान पर रहा तथा संस्कृति द स्कूल के छात्र घनष्याम चौधरी द्वितीय स्थान पर रहा वही दूसरी ओर दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र वीरभान सिंह राठौड़ तृतीय स्थान पर रहा । जबकि आज सुबह ”टॉप स्कॉर“ प्रतियोगिता में संस्कृति द स्कूल के छात्र घनष्याम चौधरी प्रथम स्थान पर रहा तथा बिड़ला इन्टरनेषनल स्कूल के छात्र अविनाष र्विजवानिया द्वितीय स्थान पर रहा वही दूसरी ओर संस्कृति द स्कूल के छात्र सार्थक गोयल तृतीय स्थान पर रहा ।
