अजमेर 28/04/2018, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने या समय परिवर्तन करने की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि जिले में 44 डिग्री के आसपास तापमान को देखते हुए गर्मी का प्रकोप एकदम बढ़ गया है जिससे सवेरे 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक जाने वाले नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र गर्मी का शिकार हो रहे हैं और जब वे घर लौटते तो पसीने से लतपथ होते हैं जिससे मौसमी बीमारियाँ होने की सम्भावना बनी हुए है जो अभिभावको की चिंता का कारण बना हुआ है | गंगवाल व अग्रवाल ने प्राथमिक स्कूलों में अवकाश घोषित करने व माध्यमिक स्कूलों में समय 7 से 11 करने की मांग की है | साथ ही सभी स्कूलों में पेयजल व्यवस्था, पानी की टंकियों की साफ़ सफाई की माकूल व्यस्वस्था दुरुस्त है या नहीं इस संबंध में स्कूलों का औचक निरीक्षण करने की मांग भी की |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, दिनेश के. शर्मा, आई टी सेल के अनुपम शर्मा, मनीष सेठी, एम के अकबर, नीरू दौसाया, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेन, मो. हनीफ अंसारी, सुदेश पाटनी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, मनोज बेदी, शरद कपूर, आदि मौजूद थे |
अध्यक्ष सीए प्रकोष्ठ सीए विकास अग्रवाल