अजमेर 29 अप्रैल। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती के 14 दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार से चन्द्रवरदाई नगर स्थित बॉस्केटबाल मैदान पर भव्य योग शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में सभी उम्र के पुरूष महिला एवं बच्चों को कुशल योग प्रशिक्षक श्रीमती योगबाला वैष्णव योग के विभिन्न आसन एवं क्रियाओं से अवगत करायेंगी। यह शिविर 4 मई तक प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से शुरू होगा।
योग प्रशिक्षक श्रीमती योगबाला वैष्णव के अनुसार शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को खाली पेट शिविर प्रारम्भ होने से 10 मिनट पूर्व अपनी उपस्थिति देनी होगी। 4 मई तक आयोजित इस शिविर में प्रदीप सेन सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे। योग शिविर की बारीकियों से रूबरू कराने के साथ-साथ सुक्ष्म व्यायाम, विभिन्न तरह के आसन्न, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के अभ्यास करायें जायेगें। इस हेतु सभी आयु वर्ग के पुरूष, महिला एवं बच्चें भाग ले सकेंगे।
प्रभात फेरी
हिन्दु सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती का आगाज रविवार को प्रभात फेरी एवं धर्म ध्वजा फहराकर किया गया। प्रभात फेरी परिवार के प्रभारी एवं प्रवक्ता उमेश गर्ग के अनुसार प्रभात फेरी महावीर सर्कील स्थित सन्यास आश्रम से प्रातः 6 बजे शुरू हुई। यह प्रभात फेरी श्रृद्धालुओं के साथ संर्कीतन करते हुये तारागढ़ स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पहंुची जहॉं मुख्य द्वार से पूरे स्मारक परिसर में सर्कीतन करते परिक्रमा कर माता चामूण्डा के समक्ष धर्म ध्वजा अर्पित की।
उमेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा करने वाले हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर कृतज्ञता प्रकट की गई। इस अवसर पर वेद पाठी बालकों ने शंख ध्वनी एवं वेद ध्वनी से श्रदृा प्रकट की एवं जनकल्याण एवं विश्व शान्ति की कामना की। प्रभात फेरी परिवार के आलोक माहेश्वरी, आशीष वैष्णव ने भजन एवं सर्कीतन कर सारा वायुमण्डल प्रभूमय हरीमय बना दिया। चन्द्रवरदायी कॉलोनी के सभी क्षेत्रवासियों ने श्री पुष्पेन्द्र जी गुप्ता के नेतृत्व में प्रभात फेरी का स्वागत किया। आज प्रभात फेरी में लक्ष्मीनारायण हटुका, गोकुल अग्रवाल, ओमप्रकाश मंगल, कवल प्रकाश किशनानी, राजाराम, कैश्व वैष्णव, अशोक अग्रवाल, शांतिलाल, अमरसिंह, सत्यनारायण, रमेश मित्तल, मुकेश खिचीं, लोकमल गोयल सहित भारी संख्या में राष्ट्रचिन्तक एवं श्रृद्धालु उपस्थित थे।
देश की एकता एवं अखण्ड़ता की रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयन्ती पर 14 दिवसीय कार्यक्रम 29 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित किये जा रहे है। जयन्ती का मुख्य कार्यक्रम ज्येष्ठ कृष्णा द्वादश यथा 12 मई, 2018 को सांय 6 बजे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं गरिमापूर्ण समारोह के रूप में तारागढ़ अजमेर पर स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। योग शिविर के उद्घाटन समारोह में उत्तर पश्चिमी रेल्वे के अपर मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ प्रकाश मीणा मुख्य अतिथी होगें। जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का सहयोग रहता है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059