भाजपा अध्यक्ष शाह का जन आक्रोश रैली पर बयान हास्यास्पद- शर्मा

रघु शर्मा
अजमेर ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ रघु शर्मा ने आज दिल्ली की रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित विशाल जन आक्रोश रैली पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री अमित शाह के बयान को हास्यास्पद बताया ।
सांसद डॉ शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह ने कर्नाटक की एक जनसभा में दिए भाषण को मानसिक विक्षिप्तता करार दिया है !उन्होंने कहा की विशाल जन आक्रोश रैली को देखकर भाजपा बौखला गई है और अपनी पोल खुलने के डर से अंतर्गल बयान बाजी कर रही है ।
उन्होंने भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह के कांग्रेस सत्ता की भूखी है आरोप को सिरे से नकार देते हुए कहा कि भाजपा सत्ता पाने के लिए निम्न स्तर तक गिर जाती है यह जगजाहिर है ।
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामनारायण गुर्जर अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़ सरवाड़ पंचायत समिति के सदस्य श्री शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन महासचिव श्री शिवकुमार बंसल ने बयान जारी कर बताया कि भाजपा शासन से हर तबका त्रस्त है,भाजपा सरकार विकास के बड़े-बड़े विज्ञापन होर्डिंग लगा कर जनता को भ्रमित कर रही है जबकि जनता सब समझ चुकी है और जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है ।आगामी चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा की नाकामियों एवं घोटालों की घर-घर जाकर पोल खोलेगा।

error: Content is protected !!