जीवन की सार्थक बनाता है योग – प्रो0 विष्वनाथप्पा

विवेकानन्द केन्द्र का 22 दिवसीय योग प्रषिक्षण सत्र संपन्न
अजमेर। स्वामी विवेकानन्द का चित्र ही हमें अपने कार्य को योग युक्ति से करने की प्रेरणा प्रदान करता है तथा इसी से जीवन सार्थक बन जाता है। ठाकुर रामकृष्ण परमहंस ने अपने जीवन के अनुभवों से सीखा और उन्हीं पर आधारित षिक्षा का प्रचार प्रसार ही समाज को सही दिषा दे सकता है। उक्त विचार क्षेत्रीय षिक्षा संस्थान के प्राचार्य प्रो0 जी विष्वनाथप्पा ने अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी एवं इलेवन स्टार क्लब आदर्ष नगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे योग प्रषिक्षण सत्र के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। विषिष्ट अतिथि मदस विष्वविद्यालय के डीन षिक्षा प्रो. नागेन्द्र सिंह ने आमजन से विवेकानन्द केन्द्र के योग षिविरों में आकर लाभ उठाने की अपील की। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक रैफरी डॉ. अतुल दुबे ने प्रषिक्षण प्राप्त योग षिक्षकों का आह्वान किया कि इस योग षिक्षा को समाज में प्रचारित करने में अपना पूर्ण सहयोग देवें। कार्यक्रम की अध्यक्षता इलेवन स्टार क्लब के अध्यक्ष सत्यनारायण विजयवर्गीय ने की। सफल प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि समापन सत्र के अवसर पर सभी प्रषिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए जिसमें 22 दिवसीय योग प्रषिक्षण सत्र के पश्चात् मन में स्थिरता, प्राणायाम से ऊर्जा, जीवन शैली में परिवर्तन, आलस्य दूर होना तथा सकारात्मक सोच का निर्माण हुआ है। योग षिक्षक एवं प्रान्त प्रषिक्षण प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि प्रषिक्षण प्राप्त साधकों द्वारा आदर्ष नगर में ही प्रतिदिन प्रातः साढे पाँच बजे नियमित योग वर्ग चलाया जाएगा। विभाग सह संचालक कुसुम गौतम, सह नगर प्रमुख अखिल शर्मा, योग प्रमुख अंकुर प्रजापति ने योग सत्र में सहयोग किया।

(अखिल शर्मा)
सहनगरप्रमुख
9414008765

error: Content is protected !!