अजमेर 30 अप्रैल। ममता गर्ग मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 4 से 6 मई तक महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल प्रांगण में किया जाएगा। छात्रा वर्ग के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट में शहर की 8 टीमें भाग ले रही है।
आयोजन सह सचिव बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा वर्मा के अनुसार नॉक आउट आधार पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में सोफिया स्कूल, संस्कृति द स्कूल, माहेश्वरी स्कूल, सावित्री स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, रायन इंटरनेशनल स्कूल एवं सेंट मेरीज कान्वेंट की टीमें भाग ले रही है। 4 मई को सायं 5 बजे सोफिया स्कूल एवं संस्कृति द स्कूल के मध्य पहला मुकाबला खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला 6 बजे सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल एवं रायन इंटरनेशनल स्कूल के मध्य होगा। 5 मई को प्रातः 6.30 बजे सेंट जोसफ स्कूल एवं महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला होगा तथा इसके उपरांत सावित्री सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला जाएगा।
ममता कनोडिया (गर्ग) मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष उमेश गर्ग के अनुसार प्रतियोगिता में स्वर्गीय श्रीमती ममता गर्ग की टीम खिलाडिय़ों के बीच 6 मई को एक प्रदर्शन मैच आयोजित किया जाएगा। ज्ञात रहे कि यह सभी खिलाड़ी 80 और 90 के दशक में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस शहर का परचम फहरा चुके है। विभिन्न शहरों में रह रही पूर्व खिलाड़ी ममता गर्ग को श्रृद्धाजंलि देने हेतु यह प्रदर्शन मैच खेलने के लिये अजमेर आ रही है। टूर्नामेंट के विजेता खिलाडिय़ों को आयोजन समिति की ओर से चल वैजयन्ती के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
ट्रस्ट के संरक्षक डॉ आरएस गोयल के अनुसार भविष्य में इस टूर्नामेंट को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने के लिये योजना बनाई गई है। जिसके लिए भारतीय बास्केटबॉल संघ और राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन को समय पर टूर्नामेंट को पंजीकृत करने के लिये आवेदन किया जाएगा। इस तरह के आयोजन से युवा खिलाडिय़ों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की अनुभवी टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। उद्घाटन समारोह 5 मई को प्रातः 7 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं फॉयसागर रोड स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप द्वितीय के पुलिस उप महानिरीक्षक सुमेर सिंह शेखावत होंगे। इस अवसर पर शहर के सभी पूर्व राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को भी आमंत्रित किया गया है।
विनीत लोहिया
आयोजन सचिव
9549860966