सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग कल से
अजमेर 30 अप्रैल। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 852वीं जयंती के अवसर पर आयोजित 14 दिवसीय समारोह आयोजित किये जा रहे है।
योग शिविर का भव्य शुभारंभ
चन्दवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम के बास्केटबॉल मैदान पर सोमवार को योग शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में भारी संख्या में पुरुष और महिलाओं के साथ-साथ युवा पीढ़ी ने भी योग के विभिन्न आसन सीखे।
30 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित इस योग शिविर में योग प्रशिक्षक योगबाला वैष्णव एवं उनके सहयोगी प्रदीप सेन ने प्रातः 5.30 बजे शुरू हुए प्रशिक्षण में सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के अभ्यास के साथ-साथ सूक्ष्म व्यायाम और विभिन्न तरह के आसनों का अभ्यास कराया। लगभग 90 मिनट तक प्रतिदिन आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में आयोजन समिति की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को जयंती के मुख्य कार्यक्रम में 12 मई को पृथ्वीराज स्मारक पर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग कल से
सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन चन्दबरदाई नगर स्थित स्टेडियम के एस्टोटर्फ मैदान पर 2 से 4 मई तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में नसीराबाद स्थित सैन्य टीमों के साथ-साथ शहर की स्कूली और महाविद्यालयी टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव और भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक नंदकुमार शर्मा के अनुसार प्रतिदिन प्रातः 6.30 बजे से 9 बजे तक और सायं 4 से 7 बजे तक मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मुकाबले लीग आधार पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नियमानुसार होंगे। प्रतियोगिता में 12 रेपिड डिवीजन नसीराबाद (सेना एकादश-ए), 12 रेपिड डिवीजन नसीराबाद (सेना एकादश-बी), 21 कोर नसीराबाद (सेना एकादश), हॉकी अजमेर और सेंट पॉल सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल की टीमें भाग ले रही है।
शर्मा के अनुसार सभी मुकाबले 30ः5ः30 समयानुसार एस्टोटर्फ मैदान पर खेले जाएंगे। विजेता टीम को 3 अंक बराबर रहने वाली टीम को एक अंक और हारने वाली टीम को 0 अंक दिया जाएगा। प्रतियोगिता में 11 मैच खेले जाएंगे जिसमें 10 मैच लीग आधार पर तथा लीग में सबसे ऊपर रहने वाली दो टीमों के बीच 11वां मुकाबला फाइनल के रूप में खेला जाएगा।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बुधवार 2 मई को सायं 5 बजे सामाजिक एवं न्याय मंत्री अरूण चतुर्वेदी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार विजेता और दो बार ओलम्पिक खेलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीमों को व्यक्तिगत एवं टीम पुरस्कार 12 मई को पृथ्वीराज स्मारक पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
जयंती में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, पृथ्वीराज ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र मदस विश्वविद्यालय, अजमेर डेयरी व सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति का सहयोग रहता है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
9829070059