बारहवीं कक्षा तक के समस्त विद्यालयों का समय साढ़े 12 बजे तक ही

अजमेर, 30 अप्रैल। भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में बारहवीं कक्षा तक के समस्त विद्यालयों के संचालन का समय तत्काल प्रभाव से साढ़े 12 बजे तक ही निर्धारित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर जिले में भीषण गर्मी के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को रोकने के लिए समस्त राजकीय, निजी एवं सीबीएसई बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों के कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियों का विद्यालय समय दोपहर साढे़ 12 बजे तक रखा है। इसके साथ ही समस्त विद्यालय एक पारी में ही संचालित किए जाएंगे। जिले में पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रमों को यथावत रखा गया है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के के माध्यम से साढ़े 12 बजे तक ही विद्यालय संचालन किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड क्षेत्रों में उपखण्ड मजिस्ट्रेट इस आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे।

न्याय आपके द्वार -2018 में समस्त विभाग करेंगे सहभागिता – जिला कलक्टर
अजमेर, 30 अप्रैल। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार- 2018 में समस्त अधिकारियों को सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए ।
श्री गोयल ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार -2018 राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें समस्त विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके अन्तर्गत एक मई से 30 जून तक जनहित संबंधी कार्य किए जाएंगे। सरकार द्वारा निर्धारित समस्त 15 विभाग इसमें सम्मलित होंगे। इन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शिविर से दो दिन पूर्व क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के प्रयास आरम्भ करने चाहिए। शिविर के दौरान किए गए कार्यो को ई-पंचायत पोर्टल पर नियमित अपलोड किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत निर्धारित बिन्दुओं में शत प्रतिशत कार्य किया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री हैल्प लाइन पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाएं। पोर्टल की मूल भावना को दृष्टिगत रखते हुए संवेदनशीलता के साथ प्रार्थी की समस्या का समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले में फ्लेगशिप योजनाओं एवं परियोजनाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की जाएंगी इसके अन्तर्गत साप्ताहिक समीक्षा बैठक में फ्लेगशिप योजनाओं एवं परियोजनाओं पर पाक्षिक आधार पर चर्चा कर समीक्षा की जाएगी। पुष्कर में निर्माणाधीन बायो डाईवर्सीटी पार्क के संबंध में वन विभाग द्वारा मोनोटेंरिग की जाएंगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा, श्री अबू सूफियान चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री हिमाशुं गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग आरसीएचओ डॉ. रामलाल चौधरी सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार 2018
ग्राम पंचायतवार कार्यक्रम तय

अजमेर 30 अपे्रल। राज्य सरकार द्वारा आगामी एक मई से 30 जून तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार चलाया जाएगा। अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। शिविरों का कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मंगलवार एक मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर में अजयसर में, सहायक कलक्टर अजमेर में हटूण्डी में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में कानपुरा में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में लामाना में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में बलाड़ में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में धूंधरी में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में देवमाली, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में बिड़ला में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में बूबकिया में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में सिनोदिया में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार बुधवार 2 मई को उपखण्ड अधिकारी पुष्कर में कडैल में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में लीडी में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सलेमाबाद में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में देवपुरा में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में कर्नईकलां में, गुरूवार 3 मई को सहायक कलक्टर अजमेर में मियापुर में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में ढाल में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में जालिया प्रथम में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सांदोलिया में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में गिरवरपुरा में, शुक्रवार 4 मई को उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में भगवानपुरा में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में मेड़िया में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में गौरधा मेें, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में सताना में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में जोताया में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में घातौल में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में जाजोता में, सोमवार 7 मई को सहायक कलक्टर अजमेर में बबाइयचा में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में कानाखेड़ी में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में गोला, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में मालपुरा में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सरगांव में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में कालेड़ा कृष्णगोपल में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में मायला में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में गोयला में, मंगलवार 8 मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर में दांता में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में रूपनगर में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में पाटन मे, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में लोडियाना में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में शेरगढ़ में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में बड़गांव में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में थल में, बुधवार 9 मई को सहायक कलक्टर अजमेर में भांवता में, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर में कानस में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में तिहारी में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में रामपुरा डाबला में, उपखण्ड अधिकारी टॉडगढ़ में बड़ाखेड़ा में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सिरोंज में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में जूनिया में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में दौलतपुरा प्रथम में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में एकलसिंगा में, गुरूवार 10 मई को उपखण्ड अधिकारी अजमेर में बीर में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में अतीतमण्ड में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में सिलोरा में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में घटियाली में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में खिरियां में, शुक्रवार 11 मई को सहायक कलक्टर अजमेर में डूमाड़ा में, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में सनोद में, उपखण्ड अधिकारी पीसांगन में पगारा में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में तारागढ़ में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में ढसूक में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में प्राणहेड़ा में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में खरवा में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में राममालिया में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में पनैर में, सोमवार 14 मई में उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद में राजौसी में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में नूंद्री मालदेव में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में कालानाड़ा में, उपखण्ड अधिकारी केकड़ी में पारा में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में रामगढ़ में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में हिंगोनिया में, मंगलवार 15 मई सहायक कलक्टर अजमेर में तबीजी में, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर में गोहाना में, उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में टीकावड़ा में, उपखण्ड अधिकारी मसूदा में सतावाड़िया में, उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ में सांपला में, उपखण्ड अधिकारी भिनाय में करांटी में, उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ में हरमाड़ा में शिविर आयोजित होंगे।

राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार 2018
15 विभाग देंगे अपनी सेवाएं

अजमेर 30 अपे्रल। राजस्व लोक अदालत अभियान, न्याय आपके द्वार 2018 के अन्तर्गत 15 विभागों द्वारा कार्य कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान, न्याय आपके द्वार 2018 के दौरान आमजन से सीधे जुडे़ 15 विभागाें के कार्य शिविर स्थल पर किए जाएंगे। मौके पर ही समस्त कार्यो के आदेश जारी कर प्रकरण निस्तारित किए जाएंगे। शिविरों में राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, जन जाति क्षेत्रीय विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, आयोजना, सैनिक कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, श्रम, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के लक्ष्यों को करें पूर्ण
अजमेर, 30 अप्रैल। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक में विभागीय अधिकारियों को लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि विभिन्न 14 बिन्दुओं के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए समस्त स्तरों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द शर्मा, श्री अबू सूफियान चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री हिमाशुं गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग आरसीएचओ डॉ. रामलाल चौधरी जिला आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

पूर्व सैनिकों के आश्रित छात्रवृति के लिए कर सकते है ऑन लाइन आवेदन
अजमेर, 30 अप्रैल। पूर्व सैनिकों के आश्रित केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए आन लाइन आवेदन कर सकते है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर श्री बनवारी लाल ने बताया कि हवलदार रेंज तक के पूर्व सैनिकों अथवा वीरनारियों के दो आश्रित बच्चों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा छात्रवृति सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है। ई-मित्र के माध्यम से कक्षा एक से 9 एवं 11 वीं के 30 सितम्बर तक, 10वीं एवं 12वीं के 30 अक्टूबर तथा स्नातक के विद्यार्थी 30 नवम्बर तक केएसबी डॉट जीओवी डॉट इन पर आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्चात हार्ड कॉपी में मूल दस्तावेजों का मिलान जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में किया जाएगा। इस संबंध में कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2627972 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!