विश्व अस्थमा दिवस व 29वे सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन पर आज मित्तल हाॅस्पिटल में सेमिनार व जांच व परामर्श शिविर
अजमेर, 30 अप्रैल ( )। विश्व अस्थमा दिवस एवं 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में 1 मई 2018 को प्रातः 10 से 1 बजे तक अस्थमा, एलर्जी, टीबी, स्लीप, व श्वास रोग निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन होगा। शिविर में श्वास व अस्थमा रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रमोद दाधीच अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे। इस मौके पर ‘प्रदूषण एवं अस्थमा एक परिचय’ विषय पर सेमिनार आयोजित की जाएगी। सेमिनार की अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विनोद कुमार करेंगे। यातायात पुलिस उप अधीक्षक प्रीति चैधरी इस मौके पर विशिष्ट अतिथि होंगी । इससे पूर्व जिला यातायात पुलिस अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में नगर में 11 स्थानों पर दो दिवसीय 29 व 30 अप्रेल को आयोजित आॅटो, मिनीबस, टैक्सी चालकों सहित आमजन के फेफड़ों ( लंग्स) की पीक फ्लोमीटर से निःशुल्क जांच शिविर में 500 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। शिविर स्थलों पर जांच के दौरान फेफड़ों के कमजोर अथवा संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने वाले चिंहित व्यक्तियों को 1 मई को मित्तल हाॅस्पिटल में आयोजित फोलोअप शिविर एवं सेमिनार में तकरीबन 2000 रुपए कीमत की अन्य जांचें निःशुल्क की जाएंगी व पल्मोनोलाॅजिस्ट, डायटीशियन एवं फिजीयोथैरेपिस्ट द्वारा जांच व परामर्श प्रदान किया जाएगा।
निम्न स्थानों पर हुई जांच–
जानकारी के अनुसार 30 अप्रेल सोमवार को स्टेशन रोड क्लाॅक टावर के सामने, रोडवेज बस स्टेण्ड के बाहर माताजी मंदिर के पास, रामगंज पुलिस थाने के पास, आगरा गेट, सब्जी मंडी तथा राजा साइकिल चैराहे पर सुबह 6 से 9 बजे व 8 से 11 बजे तक की गई फेफड़ों की जांच में 220 लोगों ने लाभ उठाया। पहले दिन 29 अप्रेल को अम्बे माता मंदिर बजरंगगढ़, हताई अन्दरकोट, दरगाह, आनासागर चैपाटी आनासागर लिंक रोड के सामने, आदर्शनगर पार्क पुराने सेटेलाइट हाॅस्पिटल के सामने, केसरगंज गोलचक्कर तथा नई चैपाटी रीजनल काॅलेज के सामने सुबह 6 से 9 व 8 से 11 बजे तक की गई जांच में 300 से अधिक लोगों ने पीक फ्लोमीटर से फेफड़ों (लंग्स) की जांच कराई थी। शिविर में यातायात पुलिस अजमेर से उप निरीक्षक प्रेमसिंह, अजमेर आॅटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष करण सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
शिविर में इनसे पीड़ित पहुंचे-
मित्तल हाॅस्पिटल के पल्मोनोलाॅजिस्ट डाॅ. प्रमोद दाधीच ने बताया कि पीक फ्लोमीटर से जांच के दौरान अनेक लोगों ने अपने फेंफड़ों की कार्यक्षमता जांचने के लिए प्रातः भ्रमण करते हुए जांच कराई और स्वस्थ होने पर खुशी दर्शाई वहीं अनेक ऐसे लोग भी प्रातः जांच कराने पहुंचे जिन्हें कई हफ्तों से खांसी है व बलगम आता है, बलगम में खून व छाती में जकड़न रहती है, सांस में सीटी जैसी आवाज आती है, मौसम बदलने पर सांस लेने में तकलीफ रहती है, लम्बे समय से जुकाम बना हुआ है, तथा शरीर हर समय थका रहता है । उन्होंने बताया कि फेंफड़ों के कमजोर होने व संक्रमण के लक्षण पाए जाने वालों को अन्य निःशुल्क जांचों व परामर्श के लिए मंगलवार को बुलाया गया है।
आज मित्तल हाॅस्पिटल में लगेगा शिविर—
निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि मित्तल हाॅस्पिटल समय-समय पर सामाजिक सहभागिता के तहत शिविर आयोजित करता आ रहा है। मंगलवार 1 मई को मित्तल हाॅस्पिटल में आयोजित सेमिनार एवं जांच व परामर्श शिविर में ब्लड शुगर की जांच, कम्प्यूटर द्वारा फेफड़ों की स्पायरोमिट्री जांच, स्मोक चेक मीटर द्वारा फेफड़ों की जांच व पल्मोनोलाॅजिस्ट की परामर्श, डायटीशियन द्वारा खान-पान संबंधित सलाह तथा फिजीयोथैरेपिस्ट द्वारा श्वास रोगों से संबंधित योगा प्रणायाम एवं प्रोजक्टर द्वारा श्वास रोगों की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सक की ओर से निर्देशित अन्य जांचों पर 25 प्रतिशत एवं प्रोसीजर्स पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ भी शिविर में आने वालों को प्रदान किया जाएगा।
फोटो कैप्शन- विश्व अस्थमा दिवस व 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मित्तल हाॅस्पिटल की ओर से अजमेर में आयोजित निःशुल्क फेंफड़ों ( लंग्स ) की जांच शिविर में रोडवेज बस स्टेंड के बाहर, आगरा गेट व अन्दरकोट हताई पर पीक फ्लोमीटर से जांच कराते लोग।
संतोष गुप्ता/प्रबंधक जनसम्पर्क/9116049809