वैषाली नगर में आयोजित होगा आउटडोर समर कैंप

विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी, षाखा अजमेर द्धारा लॉयनेस क्लब अजमेर सर्वउमंग के सहयोग से 8 से 16 वर्ष के आयु के बालक बालिकाओं के लिए करेगा आयोजन

अजमेर। बच्चों को स्वास्थ्यप्रद जीवन शैली जिसमें व्यायाम, खेल एवं बौद्धिक स्पर्द्धाओं के द्वारा उनके शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, भावनात्मक एवं आध्यात्मिक विकास के उद्देष्य से विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा आदर्ष नगर स्थित गांधी भवन पार्क में छः दिवसीय आउटडोर समर कैंप का आयोजन 03 मई से किया जा रहा है। यह समर कैंप 08 मई तक सांय 5.30 बजे से 7.00 बजे तक षहीद भगत सिंह उद्यान, वैषाली नगर, अजमेर में आयेाजित किया जाएगा। नगर प्रमुख रविन्द्र जैन ने बताया कि आज बच्चों में शारीरिक प्रमाद और मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है जो उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में रूकावट उत्पन्न कर रहा है। इसको दूर करने के लिए बच्चों को खेल खेल में वैदिक गणित, सूर्यनमस्कार, खेल, गीत तथा कहानियों के माध्यम से उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक एवं विकासात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने का कार्य किया जाएगा।
(रविन्द्र जैन )
नगरप्रमुख

error: Content is protected !!