टीम भावना एवं सकारात्मक सोच से ही अजमेर में अच्छा कार्य हुआ

अजमेर, 01 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि उनका अजमेर प्रवासकाल सदैव उनके दिल में रहेगा। जिसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे। यहां सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टीम भावना, सकारात्मक सोच एवं समन्वय से कार्य करने के फलस्वरूप अच्छा कार्य हुआ है।
\ जिला कलक्टर मंगलवार सांय कलेक्ट्रेट सभागार में उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में ब्यावर के उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया एवं अजमेर के उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह को भी विदाई दी गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर श्री गोयल को भावभीनी विदाई दी। साथ ही तीनो आईएएस को संवेदनशीलता के साथ आमजन को लाभान्वित करने के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने भी तीनो अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर तीनो अधिकारियों को पगड़ी, माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। समारोह में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। समारोह का संचालन कार्यालय अधीक्षक श्री अरूण तुनवाल ने किया।

error: Content is protected !!