सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न

अजमेर मंडल के रेल कर्मचारियों का सेवानिवृति समारोह आज मंडल कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में रेलवे से दिनांक मेडिकल कार्ड तथा पास कार्ड देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त हुए कुल 33 रेल कर्मियों में 27 रेलकर्मी आयु सीमा के अनुसार 60 वर्ष पूरा करने वाले तथा 06 रेलकर्मी स्वेच्छिक सेवानिवृति व म्रत्यु प्रकरण शामिल थे । lसेवानिवृत्त रेलकर्मी रेलवे के विभिन्न विभागों के तकनीकी तथा गैर-तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारी शामिल थे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने सेवानिवृत्त हुए सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए मंडल कार्मिक अधिकारी श्री नेमीचंद सिवासिया सहित मंडल के अन्य कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!