पेयजल समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण करने की अपील

रघु शर्मा
अजमेर । सांसद डॉ रघु शर्मा ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर आरती डोगरा से अजमेर जिले की पेयजल समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण करने की मांग की है ।
सांसद शर्मा ने बताया की अजमेर शहर में 72 से 96 घंटे में पानी की सप्लाई की जा रही है ,जबकि बीसलपुर बांध में 2021 तक का पानी उपलब्ध है ।लेकिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिकारियों की लापरवाही एवं दोहरी नीति की मार अजमेर की जनता को सहनी पड़ रही है ।
सांसद शर्मा ने बताया की बीसलपुर बांध परियोजना कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व, श्री किशन मोटवानी जी ने अजमेर शहर की पानी की पेयजल समस्या को निराकरण करने के लिए बनाया था लेकिन भाजपा की तत्कालीन सरकार ने बीसलपुर बांध से जयपुर को पानी देकर अजमेर के हिस्सों पर कुठाराघात किया है ।अभी भी अजमेर के हिस्सों का पानी जयपुर को दिया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप अजमेर में 72 से 96 घंटे में पानी की सप्लाई हो रही है ,जो कि गलत है ।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में 96 घंटे में पानी सप्लाई नहीं किया जा रही है वहां टैंकर से सप्लाई पानी सप्लाई किया जाना चाहिए ।
अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौर सरवाड़ पंचायत समिति के सदस्य श्री शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन महासचिव श्री शिवकुमार बंसल युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश सचिव पार्षद अतीक तवर ने बयान जारी कर बताया अजमेर स्मार्ट सिटी के मापदंड मे प्रथम मापदंड 24 घंटे शुद्ध पेयजल पानी वितरण है और जिला प्रशासन इस इस मापदंड की धज्जियां उड़ा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।

error: Content is protected !!