शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि विगत 1 सप्ताह से शहर के दोनों खंडों की पेयजल व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है शहर में 72 से 96 घंटे में भी व्यवस्थित तरीके से सप्लाई नहीं दी जा रही है जनता बेहाल है मगर सरकार को किसी प्रकार की चिंता नहीं है। ऐसे में कांग्रेस के पास जनता की आवाज बनकर आंदोलन करने के सिवा कोई रास्ता नहीं है इसलिए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने फैसला लिया है कि यदि जलदाय विभाग पेयजल सप्लाई नियमित करने में विफल साबित हो गया है तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने तल्ख रवैया अपनाते हुए कहा कि यदि जलदाय महकमें के अधिकारी शहर की जल आपूर्ति एवं सामान्य जल वितरण को दुरुस्त करने में सक्षम नहीं है तो उन्हें कुर्सी छोड़ने पड़ेगी। कांग्रेस कार्यकर्ता उनको चैन से नहीं बैठने देगा। उन्होंने कहा कि विभाग को अच्छी तरह मालूम था कि शहर में भीषण गर्मी और तापमान से जनता त्रस्त है ऐसे में जल आपूर्ति प्रभावित होना कोढ़ में खाज का काम करेगा बावजूद इसके जलदाय विभाग के अधिकारियों ने शटडाउन लिया जिसे शहर की जल वितरण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई जबकि जलदाय विभाग अप्रैल महीने में भी दो बार शटडाउन लेने के बाद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधार पाया था।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जनता के प्रति असंवेदनशीलता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता के प्रति सजग नहीं है बावजूद इसके की शहर में राज्य सरकार के दो दो मंत्री निवास करते हैं यदि मंत्रियों की जनता के प्रति कोई जवाब देही नहीं है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ऐसे जनप्रतिनिधियों को पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है जो जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं हों। कांग्रेस की और से चेतावनी दी गई कि यदि लीकेज और पानी के विष्पिकर्ण की समस्या का हल हो जाने के बावजूद भी शहर की पेयजल व्यवस्था सुचारु नहीं की गई तो उसे बिगड़ने वाले तमाम हालात के लिए सरकार और उसके दोनों मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी।
कांग्रेस प्रवक्ता भारती ने कहा कि शहर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष सहित प्रतिनिधिमंडल की जलदाय विभाग के आला अधिकारियों से शहर के जल वितरण के संबंध में बातचीत जरूर हुई थी मगर विभाग के आला अधिकारीयों द्वारा शहर कांग्रेस को दिए आश्वासन पर वह खरे नहीं उतरे हैं इस कारण ऐसे अधिकारियों को जो की जनता को पेयजल उपलब्ध नहीं करा सकें अपनी कुर्सियों पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है कांग्रेस ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध आंदोलन चलाएगी जो जनता के प्रतिनिधियों से वादा खिलाफी करते हैं।