6 मई 2018 को भाजपा आई टी विभाग संभागीय सम्मेलन

आज दिनांक 03 -5-2018 गुरुवार को अजमेर शहर में भाजपा आई टी विभाग की आगामी 6 मई को अजमेर में होने वाले आई टी विभाग के संभागीय सम्मलेन की तैयारियों को लेकर बैठक ली गयी जिसमे भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव भा ज पा आई टी विभाग संभाग प्रभारी डॉ अरविन्द शर्मा, जिला संयोजक अजमेर शहर अनुपम गोयल, जिला संयोजक अजमेर देहात विजय जी खेमानी सह संयोजक अनुज माथुर, शहर कार्यकारणी सदस्य तरूण जागिड, मिडिया सम्पर्क विभाग के संयोजक रचित कच्छावा एवम् आई टी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे इस बैठक में 6 मई को अजमेर में लक्ष्मी नयन समारोह स्थल पर होने वाले संभागीय सम्मेलन तैयारी हेतू सभी कार्यक्रताओं को दायित्व दिया गया । सम्मेलन भाजपा के जन प्रतिनिधि, आई टी कार्यकर्ता एंव सोशल मिडीया वोलेंटियर कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

अनुपम गोयल
जिला संयोजक
भाजपा आई टी विभाग
शहर जिला अजमेर

error: Content is protected !!