अजमेर ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री गिरिधर तेजवानी, श्री शिव
कुमार बंसल, श्री ललित भटनागर, युवा कांग्रेस लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी श्री शानु तुल्ला खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निमेश चौहान राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव रेणु मेघवंशी उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर आरती डोगरा से अजमेर की पेयजल समस्या पर हस्तक्षेप कर निस्तारण करने की मांग की है ।
कांग्रेसी नेताओं ने जिला कलेक्टर से पेयजल सप्लाई पर व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करने का अनुरोध किया है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि जनता पेयजल की समस्या से त्रस्त है और अजमेर शहर के मंत्री उद्घाटन एवं शिलान्यास करने में व्यस्त है ।विकास के थोथे दावे करने वाले भाजपा सरकार के कबीना मंत्री इस ज्वलन्त समस्या पर मौन क्यों है।