डिस्कॉम में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई दिवस का आयोजन

अजमेर, 4 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू के निर्देशानुसार शनिवार 5 मई को स्वच्छता अभियान के तहत सफाई दिवस का आयोजन किया जाएगा। प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार उक्त आदेश सचिव (प्रशासन) श्री के. सी. लखारा ने जारी किए।
जारी आदेश के तहत सचिव (प्रशासन) ने निर्देश दिए है कि स्वच्छता अभियान के तहत अजमेर डिस्कॉम के अधीन सभी कार्यालय शनिवार 5 मई को खुले रहेंगे एवं कार्यालय परिसरों व सभी 33/11 केवी जीएसएस की सफाई की जाएगी।
प्रबंध निदेशक ने संदेश दिया कि मैं उम्मीद करता हँू डिस्कॉम परिवार के सभी 17000 अधिकारी एवं कर्मचारी सफाई दिवस के चुनौती के लिए तैयार है जिसका ‘‘उद्देश्य स्वच्छ डिस्कॉम स्वस्थ डिस्कॉम‘‘ है। हम डिस्कॉम के सभी 33/11 केवी जीएसएस के भवनों, परिसर, सुरक्षा के सभी उपकरणों, विद्युत भवन के सभी कार्यालय, कमरें, अलमारियां सहित अन्य सामाग्री और ‘‘आखिरी पर अंतिम नहीं के साथ-साथ अपने मन को भी स्वस्थ रखेंगे‘‘। मैं प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू झाडू, पौछा, बाल्टी आदि लेकर तैयार हँू’’ क्या आप सभी इस के लिए तैयार है!
समस्त संभागीय मुख्य अभियंता व समस्त वृत्त अधीक्षण अभियंता को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। अधीक्षण अभियंता एमएम एवं डीसीओएस डिस्कॉम स्तर पर नोडल ऑफिसर होंगे तथा स्वच्छ डिस्कॉम स्वस्थ डिस्कॉम कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे जब तक प्रबंध निदेशक महोदय के संदेश की पालना न हो।
स्वच्छ डिस्कॉम स्वस्थ डिस्कॉम के इस स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले सभी उपखण्ड/ खण्ड/वृत्त/संभाग एवं डिस्कॉम का अन्य कोई भी कार्यालय जो कल के कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ कार्य करेगा उसे उचित मंच पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सफाई के दौरान उपखण्ड कार्यालयों एवं अन्य कार्यालयों से एकत्रित उपयोगी सामग्री एवं रिकॉर्ड को अलग से सूचीबद्ध कर रखें। साथ ही अनुपयोगी सामग्री को अलग कर अधीक्षण अभियंता ╝(एमएम) द्वारा पूर्व में जारी निर्देशानुसार उपखण्ड स्तर व खण्ड स्तर पर निस्तारित करने योग्य अनुपयोगी सामग्री की आगामी 12 मई को निलामी की जाएगी इसके लिए अनुपयोगी सामग्री को 12 मई तक वृ☻त्त स्टोर में जमा कराया जाए।

—000—

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युतीकरण योजना
17 स्थानों पर लगेंगे 6 मई को शिविर

अजमेर, 4 मई। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 19 जून, 2016 से घरेलू कनेक्शन जारी करने हेतु बिजली सबके लिए योजना प्रारंभ हो गई थी। इस अभियान के तहत 6 मई को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रा के 11 सर्किल में कुल 17 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऐसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कनेक्शन दिए जाएगें। यह शिविर 6 मई को बांसवाड़ा, नागौर, चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, झुंझुनूं एवं सीकर में 2-2 तथा प्रतापगढ, राजसमंद, उदयपुर, अजमेर एवं भीलवाड़ा में एक-एक स्थान पर लगाए जाएगें। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि यह शिविर नागौर सर्किल में कांटिया एवं राटडी में आयोजित होंगे। झुंझुनूं सर्किल में अरडावता एवं जांगियासर में शिविर लगेंगे। चि☻त्तौड़गढ़ सर्किल में चेची एवं मोतीपुरा में शिविर लगेगें। बांसवाड़ा सर्किल में साठसेरा एवं सामरिया में शिविर लगेंगे। सीकर सर्किल में जुरथरा एवं सेवा में शिविर लगेंगे। डूंगरपुर सर्किल मंे मांडली एवं चाडौली में शिविर लगेंगे। राजसमंद सर्किल में कुछोली में शिविर आयोजित होंगे। प्रतापगढ़ सर्किल में देवपुरा में शिविर लगेंगे। भीलवाड़ा मंे बालडरखा में शिविर लगेंगे। अजमेर सर्किल मंे जवाजा में शिविर लगेगा। उदयपुर में सिंगटवारा में शिविर लगेंगे।

error: Content is protected !!