बीकानेर-अजमेर (1 ट्रिप) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन

वाया मेड़ता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़ होकर संचालित होगी

रेलवे द्वारा बीएसटीएसी परीक्षा में हाने वाली भीड़ को देखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बीकानेर-अजमेर (01 ट्रिप) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन दिनांक 06.05.18 को किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 04737, बीकानेर-अजमेर परीक्षा स्पेशल दिनांक 06.05.18 रविवार को बीकानेर से 21.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.45 बजे अजमेर पहुचेगी।इस परीक्षा स्पेशल रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बें होगें।
परीक्षा स्पेषल रेल सेवा की समय सारणी निम्नानुसार होगी –

स्टेषन 04737, बीकानेर-अजमेर परीक्षा स्पेषल
आगमन प्रस्थान
बीकानेर – 21.40
(06.05.18)
नोखा 22.42 22.44
नागौर 23.37 23.42
मेड़ता रोड 00.45 00.50
जोधपुर 02.45 03.00
लुणी 03.29 03.32
पाली मारवाड़ 04.03 04.08
मारवाड़ जं. 05.10 05.40
सोजत रोड 06.03 06.05
ब्यावर 07.09 07.12
अजमेर 08.45
(07.05.18) –

error: Content is protected !!