सेना भर्ती रैली : जिला कलक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अजमेर, 04 मई। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने शुक्रवार को 5 मई से आरम्भ हो रही सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्त पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।

जिला कलक्टर शुक्रवार सायं कायड़ विश्राम स्थली पहुंची तथा वहां की जा रही तैयारियों को देखा। उन्होंने ई मित्र, राशन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, फायर ब्रिग्रेड की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने भर्ती स्थल के बाहर तहसीलवार पर्याप्त मात्रा में रोडवेज बसें लगाने के निर्देश दिए। अभ्यर्थी इन बसों से अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना होंगे। उन्होंने पेयजल अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। विद्युत व्यवस्था जनरेटर सैट पर दी गई है। जिसकी लाइने सतर्कतापूर्वक जांच कर ली जाए। बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भुगतान पर सामग्री की केन्टिन लगायी गई है।

इस मौके पर जिला कलक्टर को बताया कि सेना में भर्ती के लिए सेना मुख्यालय द्वारा कल 5 से 14 मई तक अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली पर सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। रैली में अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड, कोटा एवं राजसमंद जिलों के 22713 युवा भाग लेंगे। प्रत्येक चरण तकनीकी रूप से कम्प्यूटराइज्ड दर्ज किया जाएगा। अभ्यर्थियों को रात्रि में 12.30 बजे भर्ती स्थल कायड़ विश्राम स्थली पर आने की अनुमति मिलेगी। भर्ती जिला एवं तहसीलवार आयोजित की जा रही है। इसमें जिस अभ्यर्थी को जिस दिन के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है, उसे उसी दिन प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त श्री हिमांशु गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर एवं विनय कुमार शर्मा, एडीए के उपायुक्त श्री अशोक कुमार, कर्नल एपीएस पटवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

न्याय आपके द्वार की समीक्षा बैठक 5 मई को
अजमेर, 04 मई। जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में शनिवार 5 मई को प्रातः 10 बजे राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। इसमें अभियान में सहभागिता निभाने वाले समस्त विभागीय अधिकारी भाग लेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा ने दी।

error: Content is protected !!