शिक्षक शिविर आवासीय हो या गैर आवासीय इस संबंध में राज्य के शिक्षक संघ मोन धारण किये है।राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन द्वारावाट्सअप पर एक रायशुमारी प्रारम्भ की गई है जिसका उद्देश्य शिक्षकों की राय की शिविर आवासीय हो या गैर आवासीय हो।शिक्षकों की राय यदि गैर आवासीय के पक्ष में आती है तो आने वाले दिनों में आवासीय शिविरों के विरोध में आंदोलन करने वाला राधाकृष्णन संघ राज्य का पहला संगठन होगा।गोर तलब है कि इस संगठन द्वारा अपने सदस्यों से वार्षिक सदस्यता शुल्क तक नही लिया जाता है जब कि अन्य संगठनों द्वारा रसीदे काटकर शिक्षकों से चंदा वसूल किया जाता है और उस राशी से संगठन पदाधिकारी मौज उड़ाते है।
राजस्थान में एक मात्र राधाकृष्णन संघ है जिसने महिलाओं के लिए अलग से शिक्षिका सेना का गठन भी किया हुवा है जो अनेक महत्व पूर्ण कार्य शिक्षाओं के हित में अब तक कर चुका है।