शारारिक एवं मानसिक स्वस्थ्य के लिए जरुरी है देसी गाय का दूध-. रश्मि शर्मा

अजमेर 4 मई, 2018 बालक बालिकाओ के शारारिक एवं मानसिक विकास के लिए सबसे जरुरी है देसी गाय का दूध यहाँ जानकारी रसायन विज्ञान की प्रोफ़ेसर रश्मि शर्मा ने विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा लायनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग के सहयोग से 8 से 16 वर्ष के आयु के बालक बालिकाओं के लिए आउटडोर समर कैंप में बताई।
शर्मा ने बताया कि बच्चो का विकास बहुत तेजी से होता है इसलिए सभी बच्चो को ताजा सब्जियां, फल, दलिया, खूब खाना चाहिए और फ़ास्ट फ़ूड कम से कम खाना चाहिए।
आज कैंप के दौरान रथ दौड़ , किसान लोमड़ी, थाली संतुलन , दौड़करवाई गई । नगर प्रमुख रविंद्र जैन ने बताया कि कैंप के दौरान बच्चों के खेल कहानी ,गीत वयायाम तथा बौद्धिक सत्रों के माध्यम से शारीरिक दक्षता व्यक्तित्व विकास, संस्कारों के निरूपण का प्रयास किया जाएगा। जिससे उनके शारीरिक मानसिक बौद्धिक भावनात्मक आध्यात्मिक विकास में सहयोग मिल सके।
आज बच्चों में शारीरिक प्रमाद और मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है जो उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में रुकावट उत्पन्न कर रहा है इसको दूर करने के लिए बच्चों को खेल-खेल में वैदिक गणित सूर्य नमस्कार एवं कई संस्कार वर्ग के माध्यम से उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक एवं विकासात्मक दृष्टिकोण को विकसित करने का कार्य भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!