सांसद शर्मा ने बताया कि भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और यह सरकार पानी चोरों की सरकार है इस भीषण गर्मी में जहां अजमेर का आम आदमी बूंद बूंद को तरस रहा है एवं चारों और पेयजल का भीषण संकट है ऐसी परिस्थिति में पानी चोरी करना एवं उसे बेचना आपराधिक कृत्य है भाजपा शासन में जहां लोगों के कंठ सूख रहे हैं उन कंठों की प्यास बुझाने के बजाएं सरकार पानी चोरी करा रही है उन्होंने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के बयान को भी बचकाना बताया ।सांसद शर्मा ने कहा कि यदि शैक्षणिक संस्थाएं एव सामाजिक संस्थाओं को पानी टैंकर से सप्लाई किया जाता है तो उसका रिकॉर्ड का संधारण किया जाना चाहिए।
सांसद शर्मा ने संपूर्ण प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ।
अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड सरवाड़ पंचायत समिति के सदस्य श्री शक्ति प्रताप सिंह राठौड,अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन महासचिव श्री शिवकुमार बंसल ने गत 2 वर्षों से टैंकर से पानी की आपूर्ति पर पाबंदी होने के बावजूद सरकारी पानी की सप्लाई , जलदाय विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत की निंदा की है ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री गिरिधर तेजवानी, श्री शिव
कुमार बंसल, श्री ललित भटनागर, युवा कांग्रेस लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी श्री शानु तुल्ला सैयद कुतुब चिश्ती, खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष निमेश चौहान राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव रेणु मेघवंशी उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा अजमेर शहर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र अग्रवाल ने जलदाय विभाग वैशाली नगर पंप हाउस से बीसलपुर के मीठे पानी का टैंकर द्वारा अवैध सप्लाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए संपूर्ण प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कर. दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।