तीर्थ नगरी पुष्कर में अजमेर के 4 नाबालिग लड़कों ने की शर्मनाक घटना

*घर पर जा रही नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़*

*लड़की के चिल्लाने पर लोगों ने चारों लड़कों का पीछा करके करके पकड़ा और किया पुलिस के हवाले*

*जमनीकुण्ड रोड़ पर स्थित सामरिया कॉलोनी में बने स्विमिंग पूल बने अय्याशियों और मनचलों लड़को का अड्डा*
*महिलाओं और लड़कियों का घर से बाहर निकलना दुश्वार*
*लोगों ने स्विमिंग पुलों को बंद करवाने की की मांग*

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज अजमेर के 4 नाबालिग लड़कों ने जमनी कुंड रोड पर अपने घर की तरफ जा रही नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर डाली लड़की के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़ कर आए लोगों को देखकर चारों लड़के भाग गए लोगों ने पीछा करके राम धाम के पास चारो लड़को को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया चारों लड़के अजमेर के बताए जाते हैं तथा जमनी कुंड रोड पर सामरिया कॉलोनी में स्विमिंग पूल में स्नान करने के लिए आये थे तथा नाबालिग लड़की को अकेला देखकर उसे पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया लड़की के चिल्लाने पर आस पास के लोग तुरन्त दौड़कर आये और लड़कों पकड़ लिया लड़कों ने अपना नाम अरमान बदरुद्दीन साहिल और अमन बताया और चारो की उम्र 12 से 15 के बीच बताई जाती है चारों लड़कों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया कि लड़की के साथ हमने नहीं इसने छेड़छाड़ की है मामले की जानकारी मिलते ही सीआई महावीर शर्मा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर चारो लड़को को हिरासत में ले लिया इस घटना को लेकर लोगो मे काफी रोष उत्पन्न हो रखा पंचकुंड जमनीकुण्ड ओर सामरिया कॉलोनी में रहने वाले लोगो ने स्विमिंग पुलों को तुरन्त बन्द करवाने की मांग की है लोगो ने बताया कि दिनभर अजमेर सहित आसपास के मनचले आवारा किस्म के लड़कों का जमावड़ा रहता है तथा आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसके चलते क्षेत्र की महिलाओं और लड़कियों का निकलना दुश्वार हो रखा है पूर्व में भी लोगों ने कई बार स्विमिंग पुलों को बंद करवाने की मांग की लेकिन आश्चर्य की बात है कि स्विमिंग पूल बंद होना तो दूर और उल्टा प्रतिस्पर्धा के चलते और खुल गए इसके चलते दिनभर अजमेर के और आसपास के अय्याशी आवारा ओर बदचलन लड़को का भारी जमावड़ा लगा रहता है यही नहीं स्विमिंग पूल के पास फीडरों के अंदर शराब पीकर अनैतिक कार्य करते रहते है तथा शराब की बोतलें भी फीडरों में डाल कर भाग जाते हैं कई बार स्थानीय लोगों ने लड़कों को छेड़छाड़ करने तथा बदमाशी करने पर जमकर धुनाई की और भगाया था उसके बावजूद भी पुलिस और प्रशासन इनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिसके चलते लोगों में जबरदस्त हो रखा है।वही सीआई महावीर शर्मा ने कहा कि तुरन्त प्रभाव से अवैध रूप से चल रहे स्विमिंग पुलों को बंद करने की कार्यवाही की जाएगी।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*

error: Content is protected !!