‘‘स्वच्छ डिस्कॉम स्वस्थ डिस्कॉम का आगाज‘‘

अजमेर, 5 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू के द्वारा डिस्कॉम में किए जाने वाले नवाचारों में एक और नवाचार शामिल हुआ जिसमें उनके निर्देशानुसार स्वच्छ डिस्कॉम स्वस्थ डिस्कॉम के अन्तर्गत आज डिस्कॉम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय एवं सभी वृत्तों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में डिस्कॉम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसी के तहत निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) श्री वी. एस. भाटी, अति. मुख्य अभियंता श्री एस. एस. मीणा (मुख्यालय), श्री एन. एस. निर्वाण (एमएम), मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. जैन(ईआरबी), श्री बी. एल. शर्मा (एटीपी), अधिशाषी अभियंता टी ए टू मुख्य अभियंता (वाणिज्य) श्री एस. एन. शर्मा, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा के द्वारा डिस्कॉम मुख्यालय पर स्वच्छ डिस्कॉम स्वस्थ डिस्कॉम की क्रियान्विती हेतु सफाई अभियान में श्रमदान किया गया। साथ ही सभी को स्वच्छ डिस्कॉम स्वस्थ डिस्कॉम की शपथ दिलाई गई।
अजमेर डिस्कॉम के पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के प्रबंध निदेशक कार्यालय, निदेशक वित्त एवं तकनीकी कार्यालय, मुख्य अभियंता परियोजना/वाणिज्य/पदार्थ प्रबंधन/टर्नकी कार्यालय, डीडीयूजीवीवाय, सचिव प्रशासन, कम्पनी सचिव, जनसम्पर्क कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों द्वारा इस अभियान के तहत सफाई की गई।
इस अभियान के दौरान एकत्रित हुए अनुपयोगी सामग्री को अलग कर अधीक्षण अभियंता एमएम के आदेशानुसार उपखण्ड स्तर व खण्ड स्तर पर निस्तारित करने योग्य अनुपयोगी सामग्री की दिनांक 12 मई 2018 को निलामी की जाएगी। इस निलामी से प्राप्त राशि को डिस्कॉम के उपखण्ड स्तर व खण्ड स्तर के कार्यालयों में आवश्यक सामग्री की पूर्ति कर डिस्कॉम के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता कार्यालयों की कायाकल्प की जाएगी।
जो अनुपयोगी सामग्री उपखण्ड स्तर एवं खण्ड स्तर पर निलाम नहीं की जा सकेगी उसको वृत्त स्टोर में 12 मई, 2018 तक जमा करवाई जाएगी। वृत्त स्टोर में जमा अनुपयोगी सामग्री की भी निलामी की जाएगी जिससे डिस्कॉम एवं राज्य सरकार को काफी राजस्व का लाभ होगा और निलामी से प्राप्त इस राशि से डिस्कॉम के कार्यालयों में फर्नीचर एवं अन्य सामग्री की कमी की पूर्ति की जाकर कार्यालयों का कार्याकल्प किया जाएगा इससे जो राजस्व हानि डिस्कॉम को होती है, उस राजस्व की बचत डिस्कॉम द्वारा की जा सकेगी जिससे डिस्कॉम एवं राज्य सरकार को होने वाले राजस्व के घाटे में कमी आ सकेगी।
डिस्कॉम के सभी कार्यालयों पर स्वच्छ डिस्कॉम स्वस्थ डिस्कॉम के तहत प्रातः 10 बजे से पूरे दिन अभियान चलता रहा जिसमें डिस्कॉम के सभी कार्यालयों ने श्रमदान कर मुख्यालय, उपखण्ड एवं खण्ड कार्यालयों में सफाई की गई।

error: Content is protected !!