आज भाजपा आईटी विभाग संभागीय सम्मेलन

आईटी विभाग के प्रदेष संयोजक अविनाष जोषी रहेगें मुख्य वक्ता

आज दिनांक 05.05.2018 को आईटी विभाग संभागीय सम्मेलन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, आईटी विभाग के संभाग प्रभारी डाॅ.अरविन्द शर्मा ने बताया कि आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी इस संभागीय सम्मेलन कार्यशाला के मुख्य वक्ता रहेगें तथा उनका विषय चुनाव की दृष्टि से आईटी व सोशल मीडिया के उपयोग पर संभागीय सम्मेलन में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेंगा साथ ही इस सम्मेलन में अथिति के रूप में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल व संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत , संसदीय सचिव शत्रुघन गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेडा तथा अजमेर नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत , ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, मसुदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा , विधायक भागीरथ चैधरी, जिला प्रमुख वन्दना नौगियां, तथा भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द यादव , देहात जिला अध्यक्ष प्रो.बी.पी सारस्वत , भाजपा के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
डाॅ. अरविन्द शर्मा ने यह बताया कि कार्यशाला दो सत्रों में रहगीं प्रथम सत्र प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजें तक रहेगा जिसमें अतिथि व जनप्रतिनिधि रहेगें तथा संभाग से आयें हुए आईटी विभाग के अपेक्षित कार्यकार्ता प्रशिक्षण में भाग लेंगे। द्वितीय सत्र दोपहर 1ः00 बजे से 3ः00 बजे तक रहेगा जिसमें आईटी विभाग पदाधिकारी के शहर जिला संयोजक अनुपम गोयल , देहात संयोजक विजय खेमानी, भीलवाड़ा संयोजक राकेश केसरा, टोंक संयोजक हसन मोहम्मद तथा नागौर शहर संयोजक हनुमान सिंह, देहात संयोजक सुनील शर्मा रहेगें तथा सभी जिलों के सहसंयोजक विधानसभा प्रभारी, जिला कार्यकारणी, मंडल कार्यकारणी तथा मोर्चो की आईटी टीम तथा मीडिया विभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेगें तथा जिला का वृत एवं समीक्षा की जायेगीं।

डाॅ.अरविन्द शर्मा
संभाग प्रभारी आईटी विभाग अजमेर

error: Content is protected !!