राजीविका कौशल विकास मेले का आयोजन

केकड़ी
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद अजमेर के तत्वाधान में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन यहां नगर पालिका रंगमंच पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम मौजूद थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी कन्हैयालाल वर्मा ने की, वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में नाबार्ड अजमेर डीएम वासुदेव, एलडीएम सुमेर, बडौदा बैंक मैनेजर बद्रीलाल, जूनिया बैंक मैनेजर प्रहलाद, सावर बैंक मैनेजर सुनील आदि उपस्थित थे। आजीविका परिषद के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि राजस्थान सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्ययोजनाएं प्रारम्भ की व् ग्राम स्वराज हेतु महिला स्वंयश्यता समूह बनवाकर महिलाओं को अपना उद्यम स्थापित करने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण कार्य किया,हमारी मुख्यमंत्री स्वंय महिला होने के कारण हमेशा महिलाओ के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहती है आज उसीका परिणाम है कि इतनी बड़ी संख्या में महिला उद्यमी सामने उपस्थित है जो आत्मनिर्भरता की निशानी है व् इसके लिए राजीविका ने जो कार्य किए है वो सराहनीय है। साथ ही। उन्होंने कहा कि राजीविका द्वारा महिलाओं को सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध करवाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का कार्य काफी सराहनीय है, राजीविका के तहत जिस तरह समूह बनाकर महिलाएं बैंक ऋण लेती है तथा स्वरोजगार प्रारम्भ करती है, उससे वे स्वयं का जीवन तो संवारती है साथ ही अपने परिवार व अन्य पिछडी महिलाओं को भी सशक्त बनाने के लिए अग्रसित होती है, जो काफी सराहनीय कार्य है।
गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने परिवार में महिला को मुखिया बनाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना भामाशाह योजना शुरू की, वहीं महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने मिलकर जनकल्यााणकारी योजनाएं शुरू की है राजीविका की सदस्याएं स्वयं सशक्त बनकर अन्य गरीब व दुर्बल महिलाओं को भी सशक्त बनाए, जिससे समाज व देश का विकास सम्भव हो सके। कार्यक्रम के दौरान राजीविका सदस्याओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान महिला सदस्याओं द्वारा गीतो व नाटको के जरिए महिला सशक्तिकरण के बारे में अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में केकडी विधानसभा क्षेत्र से करीब 300 से अधिक महिला सदस्याओं ने भाग लिया।

महिला समूहो को चैक वितरित-
कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने टी वन 46 समूह को 6 लाख नब्बे हजार सीएलएफ सावर को, 29 लाख बी हजार सीएलएफ जूनिया को,वीआरएफ जोखिम निवेश निधि 24 लाख 50 हजार रूपये सीएलएफ पारा को, स्टार्टअप फण्ड 9 लाख 50 हजार रूपये सीएलएफ पारा को तथा बैंक लॉन बोओबी बैंक सावर द्वारा सीएलएफ सावर को प्रदान किए गए। वहीं इस अवसर पर कोहडा में गत दिनो डेयरी व वर्मी कमोस्ट मैकिंग प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेनी वाली सोनू जांगीड, ममता देवी, सीता देवी, हेमलता , रेखा देवी आदि को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही कृषि सखी माफ कंवर, हंसा कंवर, मंजू देवी, शबीरा, लक्ष्मी देवी को चयन पत्र वितरित किए गए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि शत्रुघ्न गौतम ने राजीविका के द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया।

error: Content is protected !!