10 मई को टोंक में होने वाले संभाग स्तरीय मेरा बूथ मेरा गौरव आयोजित होने वाले सम्मेलन में शहर कांग्रेस के हर वार्ड से बूथ लेवल कार्यकर्ता शरीक होंगे। अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में शहर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्षों अग्रिम संगठनों प्रकोष्ठों के अध्यक्षों पार्षदों की गढ़वाल पैलेस में आयोजित बैठक में सूचना देने के बावजूद नहीं आने को गंभीरता से लिया गया। उन्होंने गैर हाजिर रहने वाले जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन बैठकों में बिना कारण नहीं आने वाले पदाधिकारियों के इस रवैये को अनुशासनहीनता माना जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आज की बैठक में गैर हाजिर रहने वाले जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों पार्षदों की सूची प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को भेजी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और नेता पार्टी के कार्यक्रमों के प्रति उदासीन है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण दिल्ली में आयोजित जन आक्रोश रैली रहा जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के दो ब्लॉक अध्यक्ष एवं आधे से भी ज्यादा पदाधिकारी नहीं पहुंचे जिसे पार्टी के प्रदेश हाईकमान ने बहुत गंभीरता से लिया है जैन ने कहा कि पार्टी के जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग भी निष्क्रियता से पेश आएंगे तो ग्रास रूट पर कार्यकर्ता भी हतोत्साहित होंगे और यह पार्टी के नुकसान का सबब बनेगा जिसे संगठन स्तर पर किसी भी सूरत में बर्दाश्त करना पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा पर सवालिया निशान लगाना है।
उन्होंने बड़े तल्ख अंदाज में कहा कि सचिन पायलट साहब के आव्हान पर मेरा बूथ मेरा गौरव जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में आधे से ज्यादा पदाधिकारियों की गैरमौजूदगी और कांग्रेस पार्षद दल में से केवल 2 पार्षदों का मौजूद रहना पार्टी के नेताओं की संगठन के प्रति निष्क्रियता को जाहिर कर रहा है इसलिए 10 मई को टोंक में आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में किसी स्तर पर निष्क्रिय रहने वाले व्यक्ति को खामियाजा भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी लोगों पर अटूट विश्वास कर उनको जिला कांग्रेस कमेटी मैं जिम्मेदारियां दी हैं यदि पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से विमुख होंगे तो निश्चित ही प्रदेश आलाकमान एक्शन लेने पर मजबूर होंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि 10 मई को प्रत्येक वार्ड से वार्ड अध्यक्ष एवं पार्षद बूथ स्तरीय कार्यकर्ता को टोंक ले जाने की जिम्मेदारी वहन करेगा इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण अग्रिम संगठनों विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को ले जाने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे। शहर जिला कांग्रेस की ओर से सरवाड़ के नजदीक चेक पोस्ट स्थापित किया जाएगा जहां पर सभी नेता अपने वाहनों एवं कार्यकर्ताओं की तस्दीक करवाएंगे। उन्होंने हिदायत दी के जन आक्रोश रैली मैं बरती गई निष्क्रियता मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में नहीं दोहराई जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ललित भाटी ने कहा कि मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है जिसका परिणाम इस कार्यक्रम के अजमेर में आयोजित होने के बाद उपचुनाव के नतीजे से साबित हो गया है इसलिए निष्क्रियता नहीं भरते और पूरी सक्रियता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लग जाएं।
बैठक में प्रमिला कौशिक,श्याम प्रजापति, अशोक बिंदल, विजय नागौरा, कुलदीप कपूर, कैलाश कोमल, चंदन सिंह, गुलाम मुस्तफा, विपिन बेसिल, सुकेश काकरिया, मुजफ्फर भारती,अंकुर त्यागी,बलराम शर्मा,सबा खान,वैभव शमसुद्दीन, मयंक टंडन,महेश चौहान,अतुल माहेश्वरी,रश्मि हिंगोरानी,नौरत गुर्जर,ललित भटनागर,मंजू सोनी,निमेश चौहान,महेश हांकला,दीनदयाल शर्मा, महेंद्र जोधा,कामना मिश्रा, शिवराज भड़ाना,दयानंद चतुर्वेदी,मनीष सेठी,विजय यादव,मनोज कंजर,मोहम्मद शाकिर,दिनेश के शर्मा,सोनल मोर्य, जसवंत भडाणा,मनीष शर्मा,अरुणा कच्छावा,शिव बंसल,नीरज यादव,महेश भाटी,रवि शर्मा,मंजू मेघवंशी,दीनदयाल पंवार,राजकुमार वर्मा, गंगा गुर्जर, सर्वेश पारीक गीता गुर्जर शामिल रहे।