सांसद शर्मा ने कल उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे प्रमुख श्री टी पी सिंह के साथ लोकसभा सांसदों और राज्य सभा सांसदों के साथ हुई बैठक में पुष्कर मेड़ता रेल लाइन का 34 किलोमीटर का प्रस्ताव तैयार कर कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए ताकि अजमेर बीकानेर गंगानगर से पंजाब तक रेल सेवा से जुड़ सके एवम अजमेर को इसका लाभ मिल सकें ।
डॉ शर्मा ने कहा रेलवे स्टेशन पर दुकानें आवंटित की जाती है उनको नई नीति बनाकर टेंडर के माध्यम से आवंटन की जाए ताकि उन स्टॉल की गुणवत्ता में और सुधार किया जा सके एवम आवंटन में पारदर्शिता बरती जा सके ।
उन्होंने आगरा फोर्ट ट्रेन संख्या 22987 और 22988 का किशनगढ़ मैं ठहराव करने की मांग की है ! जिससे जयपुर किशनगढ़ तक रोजाना अप डाउन करने वाले यात्रियों को राहत मिल सके एवम बाहर के राज्यो से किशनगढ़ में आने वाले व्यापारियों का उद्योग नगरी से सीधा जुड़ाव हो सके एवं उद्योग को बढ़ावा भी मिल सके ।
डॉ शर्मा ने बताया कि चेन्नई जोधपुर ट्रेन को भी अजमेर तक बढ़ाया जाए,अजमेर में आदर्श नगर रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट रेलवे स्टेशन बनाया जाए ताकि मुख्य रेलवे स्टेशन अजमेर का 40 प्रतिशत भार कम हो सके ।अजमेर डेयरी ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी शीतलता से चल रहा है उसे भी शीध्र पुरा करने की मांग की है । अजमेर गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक पर स्वीकृत ओवर ब्रिज का निर्माण भी शीघ्र अति शीघ्र चालू करने की मांग करी है । अजमेर हरिद्वार मेल को भी तीर्थ नगरी पुष्कर तक जोड़ने की मांग की है। ताकि धार्मिक एवं सामाजिक संस्कार करने वाले यात्रियों को तीर्थ नगरी पुष्कर तक रेल सफर की सुविधा मिल सके ।
प्रस्तावित अजमेर नसीराबाद वाया टोक रतलाम रेल लाइन निर्माण परियोजना के बारे में पूछे जाने पर उतर पश्चिम रेलवे के प्रमुख श्री टी पी सिंह ने बताया कि एम ओ यु के अनुसार राज्य सरकार रेलवे को राज्य सरकार के हिस्से की राशि नहीं दे रही है एवं एम ओ यु के अनुसार जमीन भी निशुल्क उपलब्ध नहीं करवा रही है इसलिए अजमेर टोंक रेल परियोजना को पूरा करने में असुविधा हो रही है ।
सासंद डॉ शर्मा ने कहा कि तारागढ़ पर रेलवे की दो एकड़ जमीन पर रेल विश्राम गृह बनाया जाए ताकि जमीन का उपयोग हो सके । इसी प्रकार अजमेर के वार्ड संख्या 39 कल्यानीपुरा में अंडर ब्रिज प्रस्तावित है उसे ओवर ब्रिज बनाया जाए ताकि अंडर ब्रिज में बरसाती पानी भरने का संकट से मुक्ति मिल सके । उन्होंने हटूंडी रेलवे स्टेशन के पास प्राथमिक विद्यालय के पास अंडर पास बनाये जाने, किशनगढ़ में निर्माणाधीन गांधी नगर अंडर पास की चौड़ाई भी बढ़ाई जाए ,किशनगढ़ सावत्सर में पुराने रेलवे स्टेशन को तोड़ने की बजाय उसे यथावत रख कर एक वैकल्पिक स्टेशन के रूप में रखने की मांग की।
डॉ शर्मा ने अजमेर की धार्मिक महत्ता को देखते हुए अजमेर संसदीय क्षेत्र के समस्त रेलवे स्टेशनो कोआधुनिक सुविधायुक्त करने एवं बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है!
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री शिवकुमार बंसल युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश सचिव श्री शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ अतीक तवंर युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने ट्रेन नंबर 12957 / 12958 को दिल्ली अजमेर अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस को मुंबई तक बढ़ाने की मांग की है जिससे यात्रियों को एक लग्जरी ट्रेन उपलब्ध हो सके