शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने आज जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता से फोन पर पेयजल व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों से जलापूर्ति एवं वितरण व्यवस्था में खामियों को लेकर शिकायतें आ रही है। भीषण गर्मी का दौर है, ऎसे में अधिक सजग व संवेदनशील होकर काम करने की आवश्यकता है।
उन्होेंने कहा कि जलदाय विभाग के सभी स्तर के अधिकारी प्रतिदिन फील्ड में जाकर हालात का जायजा लें और जहां भी जलापूर्ति में कम पे्रशर, कम समय या लम्बे अन्तराल के बाद जलापूर्ति होने की शिकायत आ रही है। वहां पर तुरन्त सकारात्मक कार्यवाही कर समस्या का समाधान करें।
श्री देवनानी ने कहा कि गर्मियों में किसी क्षेत्र में पीने के पानी की कठिनाई नही हो, इसके लिए अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें। पेयजल वितरण के मामलों में किसी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कॉलोनियाें में पानी पूरा प्रेशर से तथा शुद्ध उपलब्ध हो। कई जगह अब भी गंदा पानी वितरण की शिकायत मिल रही है। अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर देखें तथा समाधान करें। जिन क्षेत्रों में नयी पाइपलाइन डाली गई है वहां पानी अंतिम छोर तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता तय करें कि पेयजल वितरण टाईम टेबल से की जाए।