अग्रवाल गॉट टैलेंट के लिए जिले की अग्रवाल संस्थाओ से सम्पर्क किया

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा और सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 मई को अग्रवाल समाज के बच्चों की प्रतिभा खोज के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका नाम अग्रवाल गॉट टैलेंट रखा गया है। प्रतियोगिता में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 मई रखी गयी है। फॉर्म संस्था कार्यालय मनीष कम्प्यूटर कैसर गंज अजमेर तथा टॉय वर्ल्ड मदारगेट अजमेर स्थित विभिन्न स्थानों से प्राप्त एवं जमा कराये जा सकते हैं। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि चूँकि यह प्रतियोगिता पुरे समाज के बच्चों की प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने के लिए आयोजित करी जा रही है इसलिए इसमें समाज की विभिन्न संस्थाओं को जोड़ने के तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से संस्था सदस्यों ने अजमेर जिले के ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, विजयनगर, पुष्कर आदि स्थानों पर अग्रवाल समाज के लोगों, समाज की विभिन्न संस्थाओं और धड़ों से सम्पर्क किया और समाज के बच्चों को अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की प्रतियोगिता में पुरे भारत के अग्रवाल समाज के युवक युवतियां भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में 5 से २० वर्ष के आयुवर्ग में प्रतियोगी नृत्य एवं गायन, मिमिकरी, वादन आदि विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। अग्रवाल समाज के युवक और युवतियों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह है। प्रतियोगिता अजमेर सूचनाकेन्द्र के सभागार में आयोजित होगी। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा और सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में अग्रवाल समाज अजमेर, श्री अग्रवाल पंचायत धड़ा निसबरिया बोर्ड बक्शी जी की कोठी अजमेर, श्री सोलथम्बा धड़ा अजमेर, श्री अग्रवाल माधोपुरिया पंचायत, श्री अग्रवाल मारवाड़ी पंचायत, श्री अग्रवाल फतेहपुरिया पंचायत , श्री अग्रवाल सलेमबादी पंचायत ब्यावर, तथा नसीराबाद, किशनगढ़, पुष्कर और विजयनगर के विभिन्न अग्रवाल समाज के संगठनों और संस्थाओं का सहयोग रहेगा।

error: Content is protected !!