सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं कि भूमिका आने वाले चुनाव में साइबर योद्धा के भांति सोशल मीडिया तकनीकि विकास के लिए, विनाश के लिऐ नहीं – अविनाश जोशी
आज दिनांक 06.05.2018 रविवार को लक्ष्मी नयन समारोह स्थल पर भाजपा आईटी विभाग अजमेर संभाग का सम्मेलन व कार्यशाला हुई जिसमें उद्घाटन सत्र में प्रदेश संयोजक आईटी विभाग अविनाश जोशी मुख्य वक्ता के रूप रहें, शर्मा शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेडा, अजमेर संभाग प्रभारी अरविन्द, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चैधरी तथा देहात जिला अध्यक्ष भाजपा प्रो.बी.पी सारस्वत, ने भाग लिया। अजमेर संभाग के संयोजक डाॅ.अरविन्द शर्मा भाग लिया।
मुख्य वक्ता अविनाश जोशी ने कहा आज केन्द्र एवं राज्य की सरकारें अन्त्योदय की विचारधारा को साथ में लेकर आगें बढ़ रहे है। लोक- कल्याणकारी कार्यों में लोग हुऐ है सोशल मीडिया एवं आई.टी विभाग के कार्यकर्ता एक साइबर योद्धा की भूमिका में रहे। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति विचारधारा एवं लोककल्याण के कार्य को सोशल मीडिया एवं आई.टी के माध्यम से प्रचारित करें। कार्यशाला में आये वोलेन्टियर पार्टी के आई.टी एम्बेसेडर है, जो प्रत्येक मण्डलों में 50 से लेकर 100 युवाओं की टीम तैयार करेंगे। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र के गौरव को लेकर कार्य कर रही है। आदर्श लोकतन्त्र के लिए कार्य करने वाली भाजपा में ही सामान्य घर के व्यक्ति, चाय बचने वाले कार्यकर्ता, वार्ड सरपंच से लेकर देश का सरपंच बन सकता है। आज भाजपा के नेताओं पर किसी प्रकार का कोई दाग नहीं है। भाजपा वंशवाद को बढावा नहीं देता है तथा हमें किस प्रकार का आदर्श भारत चाहिऐ उस दिशा में सोशल मीडिया आई.टी विभाग के कार्यकर्ताओं को कार्य करना चाहिऐं।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पहले चुनाव का एजेन्डा प्रिन्ट मीडिया तैयार करता था पर अब यह कार्य सोशल मीडिया द्वारा किया जाता है जिसके तीन घटक है आॅडियंस कंटेन्ट व टेकनाॅलोजी तथा उन्होंने बताया कि विपक्षी दलों द्वारा किये गये भ्रामक प्रचार से बचकर हमें केंद्र व राज्य सरकार कि योजनाऐं व अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार पर ज्यादा जोर देना चाहिऐ व कार्यकर्ता को सकारात्मक रहना चाहिऐ हमारी सरकार अच्छी सरकार है। इस प्रकार भारत अनतर्राष्ट्रीय पटल पर मनुष्य के जनकाल्याण का संदेश दे रहा है इन सभी बातों को सोशल मीडिया के माध्यम से सकारात्मक रूप से आगे बढ़ाना चाहिऐं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने बताया कि सोशल मीडिया आज के जामाने मे सस्ता एवं तीव्र गति से सूचनाओं के आदान- प्रदान का साधन है तुरन्त किसी भी विषये को जन मानस पर प्रभाव डालने वाला साधन बन गया है पर सोशल मीडिया तकनीक का उपयोग विकास के लिए होना चाहिऐ विनाश के लिऐ नहीं आईटी एंव सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को विकास एवं विकास कि योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कनना चाहिऐ जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिजिटल क्षेत्र मे क्रांति ला दी है उससे आम जनता एवं सरकार में पारदर्शिता बढी है मोदी जी समस्त भारत को प्रबुद्ध रूप से विकसित करने कि इच्छा शक्ति रखते है
संभाग प्रभारी डाॅ.अरविन्द शर्मा ने कहा सोशल मीडिया एवं आईटी में सकारात्मक रूप से आगें बढ़ते हुऐ केंद्र एवं राज्य सरकार कि योजनओं को जन-जन तक पहुंचाना चाहिऐं तथा आईटी विभाग के बूथ स्तर तक कि संरचना का निर्माण करके बूथ स्तर पर 10-10 कार्यकर्ताओं व्हाट्सप नम्बर लेकर उनकों जोड़ना है तथा शहरी मंडल में 15 एंव ग्रामीण मंडल 10 व्हाट्सप गु्रप का निर्माण करना है तथा संगठन की सूचनाओं निचले स्तर तक पहुंचाने की कार्य योजना मजबूती से करनी है।
प्रदेश डेटा बेस प्रभारी मंयक जैन ने पार्टी के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउटस की व टिवटर टेªन्ड कि जानकारी व बरोडकाॅस्ट लिस्ट , सोशल मीडिया अकाउटस एवं मोबाईल एप तथा पार्टी पोस्ट के लाईक, शेयर, एवं री-टिवट् करने की जानकारी दी तथा जिन वाॅलेटियर के सोशल मीडिया अकांउटस नहीं थे उनके अकांउट बनायें।
द्वितीय कार्यशाला में आईटी विभाग के जिला संयोजक व विधानसभा प्रभारी अपने जिले में संगठन की संरचना तथा व्हाटसप गु्रपों की संख्या तथा जिले के पेज तथा सोशल वाॅलेन्टीयर टिवटर की सूची तथा एड्रोयड फोन धारकों की सूची का वृत प्रतिवेदन प्रदेश संयोजक अविनाश जी जोशी व आईटी संभाग प्रभारी डाॅ.अरविन्द शर्मा को प्रस्तुत किया
इस बैठक में संभाग प्रभारी डाॅ. अरविन्द शर्मा आईटी विभाग जिला संयोजक शहर अजमेर अनुपम गोयल , देहात आईटी विभाग संयोजक विजय खेमानी, भीलवाड़ा जिला संयोजक राकेश केसरा, टोंक जिला संयोजक हसन खान, नगौर शहर व देहात जिला संयोजक हनुमान सिंह व सुनील शर्मा, अंशुल पोरवाल तथा सहसंयोजक अनुज माथुर, मनोज बैरवा, उदय सिंह शेखावत, कुनाल कटारियां , ओम प्रकाश पालडिया, अमित शुक्ला, लक्ष्मण रायका, लोकेन्द्र सिंह, मन्नेद्र सिंह खंगारोत, अखिलेश पाराशर , जय सिंह रावत, तथा विधानसभा प्रभारी और मंडल संयोजक उपस्थित थे। तथा शहर भाजपा के शहर जिला महामंत्री रमेश सोनी , जयकिशन पारवानी तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष रशमि शर्मा , विनीता जैमन, इन्दू शर्मा तथा मीडिया सम्पर्क प्रमुख मोहित जैन रोहित यादव , रचित कछावा, तथा एवं शहर जिला संयोजक अनुपम गोयल ने मंच का संचालन किया अन्त में कार्यक्रम का धन्यवाद विजय खेमानी ने दिया।
डाॅ.अरविन्द शर्मा
संभाग प्रभारी आईटी विभाग
अजमेर