अपनी खुद की जय ही भारत माता की सच्ची जय होगी – स्वतंत्र शर्मा

अजमेर 6 मई 2018 विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा लायनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग के सहयोग से 8 से 16 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए आयोजित आउटडोर समर कैंप मैं आज बच्चों ने रस्साकशी, तरबूज की फांक आदि खेल खेले।
कैंप के दौरान विवेकानंद केंद्र के प्रांत योग प्रशिक्षण प्रमुख स्वतंत्र शर्मा ने बच्चों को भारतवर्ष की हजारों साल पुरानी सांस्कृतिक परंपरा हमारे मूल्यवान वेद ,पुराण की जानकारी दी।
शर्मा ने बताया कि हम सभी बच्चों को अभी से अपने देश को गौरवान्वित करने हेतु अपने खुद को गौरवान्वित करना होगा। क्योंकि बच्चे ही इस देश का भविष्य हैं उन्होंने कहा कि विदेशी सामानों का इस्तेमाल कर हम देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं इसलिए हमें स्वदेशी अपनाकर अपने देश को विकासशील देश बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इसी क्रम में पूजा गोयल ने खेल-खेल में बच्चों को वैदिक गणित के माध्यम से सवालों को सुझाने के आसान तरीका भी बताये
बौद्धिक सत्र के दौरान लायनेस क्लब अजमेर सर्व उमंग के आधा गांधी एवं राजेंद्र गांधी ने भी बच्चों को अपने माता पिता एवं अपने देश के प्रति प्रत्येक क्षण सेवा के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!