मंगलवार को पत्रकार सम्मान समारोह

अजमेर, नारद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केन्द्र अजयमेरु की ओर से मंगलवार को पत्रकार सम्मान समारोह और वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी। केन्द्र के सचिव निरंजन शर्मा ने बताया कि देवर्षि नारद को दुनिया का पहला पत्रकार माना जाता है, इसलिए नारद जयंती पर प्रतिवर्ष विश्व संवाद केन्द्र की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित होता है और कार्यक्रम में सभी शहरवासी आमंत्रित हैं उन्होंने बताया कि यह समारोह इंडिया मोटर सर्किल स्थित स्वामी कॉम्प्लेक्स के सभागार में प्रात 11 बजे होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि डायानंद सरस्वती विश्वविधालय अजमेर के कुलपति प्रो. विजय जी श्रिमाली करेंगे इस अवसर पर एक संगोष्ठी भी रखी गई है जिसमें मुख्या वक्ता यूएनआई जयपुर के पूर्व संपादक श्री गुलाब जी बत्रा रहेंगे ।

सचिव
निरंजन शर्मा
9828171560

error: Content is protected !!