राष्ट्रपति की अजमेर यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था

महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार की दिनांक 14.05.2018 की अजमेर यात्र के दौरान यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी ः-

हाईवे मार्गो से वाहनो का डायवर्सन निम्न प्रकार रहेगा-
01. जोधपुर, ब्यावर से जयपुर जाने वाले बडे व छोटे वाहन मागलियावास से

. नसीराबाद होते हुए जयपुर जा सकेगे।

02-जयपुर से अजमेर, ब्यावर की तरफ जाने वाले बडे व छोटे वाहन जयपुर रोड कि6ानगढ पुलिया से नसीराबाद, मागलियावास होते हुए जा सकेगे।

03-नागौर से पुष्कर की तरफ से आने वाले बडे व छोटे वाहन तिलोरा गॉव से बस्सी, कडैल होते हुए जा सकेगे व पुष्कर से अजमेर शहर मे आने वाले छोटे वाहन गनाहेडा तिराहा से नई सडक सावितर््ी, खरेखडी रोड होते हुए जा सकेंगे।

अजमेर शहर मे वाहनोे का डायवर्सन निम्न प्रकार रहेगा-
01-जयपुर रोड से शहर मे आने वाले छोटे वाहन अम्बेडकर सर्किल से पुरानी आर.पी.एस.सी., कचहरी रोड होते हुए शहर मे प्रवे6ा कर सकेगें।

02-जयपुर रोड से वै6ााली नगर व फॉयसागर रोड की तरफ से आने-जाने वाले वाहन जैल तिराहा से पुलिस लाईन होते हुए शास्तर््ीनगर चुंगी से जवाहर रंगमंच, टी-पुलिया, वै6ााली नगर होते हुए फॉयसागर, कोटडा, पुष्कर आ-जा सकेंगे।

03-फॉयसागर, कोटडा रूट पर चलने वाहन टेम्पो, सिटी बस, आदि वाहन आनासागर चौकी से होते हुए रिजनल तिराहा, वै6ााली नगर, टी-पुलिया, जवाहर रंगमंच, रामभवन,से शास्तर््ीनगर चुंगी, लोहागल गांव, पंच6ील, वै6ााली नगर होते हुए शहर मे आ-जा सकेंगे।

04-यूनिवरसिटी से हटूण्डी की तरफ रूट न. 07 पर चलने वाहन टेम्पो, सिटी बस, आदि वाहन हटूण्डी से मार्टिनब्रिज तक ही आयेंगे व मार्टिनब्रिज से राजासाईकिल चौराहा से नो-नम्बर होते हुए हटूण्डी आ-जा सकेंगे व उक्त रूट पर चलने वाहन टेम्पो, सिटी बस, आदि वाहन समय 9.00 ए.एम. से 3.00 पी.एम. तक मोर्टनब्रिज से रेल्वे स्टे6ान की तरफ नही चलेंगे व लोहाखान से रामगंज की तरफ रूट न. 05 पर चलने वाहन टेम्पो, सिटी बस, आदि वाहन पुलिस लाईन, कलेक्टे्रट चौराहा, अजमेर क्लब, आगरागेट, रेल्वे स्टे6ान, रामगंज की तरफ आ-जा सकेंगे व मदार से जनाना की तरफ चलने वाहन टेम्पो, सिटी बस, आदि वाहन रेल्वे स्टे6ान,आगरागेट, अजमेर क्लब, कलेक्टे्रट चौराहा, पुलिस लाईन से शास्तर््ीनगर की तरफ आ-जा सकेंगे।

05. आगरागेट से फव्वारा चौराहा की तरफ व नागफणी मोड से लव-कु6ा, फव्वारा चौराहा की तरफ टेम्पो, . कार आदि सभी वाहनो का आवागमन पुर्णतयाः निषेध रहेगा।

06 .टी-पुलिया व सावितर््ी तिराहा से बजरंगगढ चौराहा की तरफ टेम्पो, कार आदि सभी वाहनो का आवागमन . पुर्णतयाः निषेध रहेगा।

07. जनाना से पुष्कर जाने वाले वाहन चाचियावास, नरवर होते हुए तिलोरा होते हुए जा सकेंगे।

08. अजमेर से पुष्कर जाने वाले वाहन फॉयसागर, खरेखडी होते हुए जा सकेंगे।
(रामनिवास) यातायात निरीक्षक यातायात शाखा अजमेर।

error: Content is protected !!