केकडी़,
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियो को लेकर उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग अजमेर एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में 125 शारीरिक शिक्षको का प्रशिक्षण शिविर उत्साहपूर्वक चल रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस केकड़ी उपखण्ड़ के नोडल प्रभारी वैध सुरेष कुमार श्र्मा ने बताया की आयुष विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 14मईसे 18मई तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,केकड़ी में संचालित पॉच दिवसीय योग एवं प्राणायाम शिविर के तीसरे दिन पतंजलि योग समिति अजमेर के जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी तहसील प्रभारी कैलाश्चन्द रांटा भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी विष्णुप्रकाश् पारीक ने प्रोटोकाल कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण दिया। जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने अष्ठांग योग के बारे में विस्तृत व्याख्या करते हुये बताया की योग से ही व्यक्ति मोक्ष प्राप्त कर सकता है।