विद्युत आपूर्ति बंद

ब्यावर, 18 मई। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 11 केवी देलवाड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य होने के कारण 19 मई को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के कैलाश चंद जैन के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में प्रभु की बगीया, उत्सव वाटिका चौराहा, अभिषेक नगर, पपैया गार्डन के आस-पास का एरिया, तंवर कॉलोनी, रूकमणी नगर, गौमाता कॉलोनी, उत्सव वाटिका, पारस कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, नारायण कॉलोनी, मानगंज, आजाद नगर, मारोठिया कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, लौहार बस्ती, चौहान कॉलोनी, तालाब की पाल विजयनगर रोड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत किशनपुरा में 21 मई को शिविर
ब्यावर,18 मई। उपखण्ड अधिकारी अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत किशनपुरा में 21 मई को एवं 22 मई को रावतमाल के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार टॉडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत मालातों की बेर में 23 मई को शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु 22 मई लगेगा शिविर
ब्यावर, 18 मई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर -गोमती खण्ड पर चारलेन सड़क निर्माण प्रयोजन से अवाप्त भूमियों एवं सरचनाओं के भुगतान से शेष बचे व्यक्तियों एवं खातेदारों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना’’राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्र पर भूमि अवाप्ति अन्तर्गत पारित अवार्ड अनुसार चैक वितरण ब्यावर तहसील के ग्राम पंचायत पर शिविर आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु ग्राम बागलिया, खेड़ादांती हेतु 22 मई को ग्राम पंचायत केन्द्र रावतमाल के अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर लगाया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः2018
मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत धोलादांता में 21 मई को शिविर
ब्यावर,18 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत धोलादांता में 21 मई एवं 22 मई को देवास के अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–00–
सफलता की कहानी
आखिर मिल गया हरदयाल को अपना नाम
ब्यावर, 18 मई। रामगढ़ का रहने वाला हरदयाल कई सालों से परेशान था। राजस्व रिकार्ड में उसका नाम हरदयाल पुत्रा रामप्रसाद ब्राह्मण के बजाय सुरेश कुमार दर्ज था। अब रिकार्ड सही कर उसे उसका असली नाम हरदयाल मिल गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने बताया कि रामगढ़ शिविर में हरदयाल पुत्रा रामप्रसाद ब्राह्मण ने प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर आवेदन किया। उसने बताया कि रामगढ़ की जमाबंदी में प्रार्थी का नाम हरदयाल के बजाय सुरेश कुमार दर्ज है जो अशुद्ध है। प्रार्थी के दस्तावेज, शैक्षणिक प्रमाण पत्रा, पहचान पत्रा, राशन कार्ड, आधार कार्ड में प्रार्थी का वास्तविक नाम हरदयाल दर्ज है। राजस्व रिकार्ड में प्रार्थी का नाम सुरेश कुमार दर्ज होने से अनेक परेशानियां का सामना करना पड़ता है। अतः इसे दुरूस्त कर हरदयाल अंकन किया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रकरण दर्ज कर तहसीलदार बिजयनगर की अनुशंसा व सरपंच ग्राम पंचायत रामगढ़ की तस्दीक के आधार पर भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के तहत प्रार्थी के खाता नं. 55 में सुरेश कुमार के बजाय दुरूस्त कर हरदयाल उर्फ सुरेश कुमार दर्ज करने के आदेश जारी किए गए। शिविर में ही दुरूस्ती का नामान्तरण दर्ज कर प्रार्थी को नकल जारी की गई।
रामकरण अब बना राजकुमार
उपखण्ड अधिकारी श्री चावला ने बताया कि इसी तरह उपखण्ड न्यायालय में विचाराधीन वाद संख्या 54/2017 श्री राजकुमार व अन्य बनाम तहसीलदार बिजयनगर अन्तर्गत धारा 136 एलआरएक्ट में वादी श्री राजकुमार ने ग्राम रामगढ़ के खाता नम्बर 676 में दर्ज स्वयं के नाम रामकरण पुत्रा मिश्रीलाल को दुरूस्त कर वास्तविक नाम राजकुमार वल्द मिश्रीलाल शुद्ध अंकन कराने का वाद प्रस्तुत किया। राजस्व लोक अदालत शिविर रामगढ़ में तहसीलदार बिजयनगर से रिपोर्ट तलब की गई एवं मजमेआम में तस्दीक की गई। तहसीलदार की अनुशंसा रिपोर्ट के आधार पर ग्राम रामगढ़ के जमाबंदी सम्वत् 2069-72 खाता संख्या 676 में वादी का नाम रामकरण के बजाए दुरूस्त कर राजकुमार वल्द मिश्रीलाल दर्ज करने के आदेश जारी किए गए।–00

error: Content is protected !!