दो सौ ग्राम चरस सहित युवक पकड़ा

अजमेर। शनिवार को क्लॉक टावर थाना अन्तर्गत एक युवक को 200 ग्राम चरस सहित गिरफतार कर लिया गया। थाना प्रभारी प्रमोद स्वामी ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान राजेश मीणा के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाये जाने के लिए पुलिस मुस्तैदी से धरपकड़ में जुटी है। आज पकड़ा गया आरोपी जिला सीकर का हाल कबीर नगर लोहागल का दिलीप सिंह राजपूत है, जिसे मार्टिंडल ब्रिज के नीचे से पकडा गया है। बरामद चरस की कीमत 2 लाख रुपये आंकी जा रही है।
error: Content is protected !!