सांसद डॉ रघु शर्मा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तेल कंपनियों की आड़ में देश की जनता के साथ घिनौना मजाक कर रही है ,उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव में बढ़ोतरी के बहाने डीजल पेट्रोल के भाव बढ़ा दिए गए !16 मई को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव $80 प्रति बैरल पहुंच गया था लेकिन अब 5% की गिरावट के साथ 76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है ,फिर भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल एवं डीजल के दामों में मात्र एक दो पैसे की कमी की है जो कि हास्यास्पद है।
उन्होंने भाजपा सुप्रीमो श्री अमित शाह के बयान की भी कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 3 साल पेट्रोल एवं डीजल के भाव उच्च स्तर पर थे जब कोई कुछ नहीं बोला और अब 3 दिनों में ही बोलने लग गए कांग्रेसी सांसद डॉ शर्मा ने भाजापा सुप्रीमो अमित शाह को बयान देने से पहले उस समय कच्चे तेल का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्या भाव थे, विश्लेषण करने की सलाह दी है! उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 100 से $135 प्रति बैरल था तब दिल्ली में अधिकतम 78.06 पेट्रोल बिका था !जबकि आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 75 से 80 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद दिल्ली में 79 रु प्रति लीटर तक बिक गया जोकि शर्मनाक है।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जैन महासचिव श्री शिवकुमार बंसल देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह राठौड़, युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ,प्रदेश सचिव श्री शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ ,अतीक तवर सैयद कुतुब चिश्ती ,राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव श्रीमती रेणु मेघवंशी ,उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार पेट्रोल और डीजल के भाव मनमाना टैक्स लगा कर आम जनता का शोषण कर रही है ।