अजमेर, 02 जून। मावशिया का रहने वाला रामप्रसाद जाट अब प्रसन्न है। लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पैतृक भूमि की खातीदारी में उसका नाम दर्ज हो गया है।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि रामप्रसाद पुत्र ज्वारा जाट ने मावशिया शिविर में वाद पेश कर निवेदन किया कि पैतृक भूमि पर उसके भाइयों का नाम तो दर्ज है, लेकिन उसका नाम दर्ज नहीं हुआ। शिविर में पीठासीन अधिकारी के समक्ष यह प्रकरण दर्ज कर समझाईश की गई लेकिन मौके पर कुल 9 प्रतिवादियों में से केवल 3 प्रतिवादी ही उपस्थित थे। शेष 6 प्रतिवादी पास के गांव के निवास करने के कारण उपस्थित नहीं हो सके। पीठासीन अधिकारी ने हल्का पटवारी व सरपंच के सहयोग से उन 6 प्रतिवादियों को भी मौके पर बुलवाया व राजीनामा हेतु समझाइश की । सभी पक्षकार राजीनामा हेतु एकमत हो गए । रामप्रसाद को 15 वर्ष बाद उसकी जमीन का हक मिल गया।
उपचुनाव के दिन रहेगा अवकाश
अजमेर, 02 जून। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने एक आदेश जारी कर जिले में नगरीय निकाय व पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के दौरान मतदान दिवस मंगलवार 12 जून को निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
नगर पालिका पुष्कर के वार्ड संख्या 16, पंचायत समिति श्रीनगर के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 25, श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सनोद में वार्ड संख्या 4, रामनेर ढाणी में वार्ड संख्या 3, बबाईचा में वार्ड संख्या 2, पीसांगन की जेठाना में वार्ड संख्या 12, सरवाड़ की जोताया में वार्ड संख्या 10, मसूदा की सतावडिया के वार्ड संख्या 9 तथा भिनाय की पड़ांगा के वार्ड संख्या एक के लिए उपचुनाव 12 जून को होंगे। संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में इस दिन अवकाश रहेगा। पुर्नमतदान की स्थिति में भी मतदान क्षेत्र में पुर्नमतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।