खेलकूद प्रकोष्ठ ने किया यादव का स्वागत

अजमेर। राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव का रविवार को अजमेर में खेलकूद प्रकोष्ठ की ओर से अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, राजस्थान कुश्ती संघ के सचिव सौरभ बजाड़, राजस्थान बेडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, राजस्थान टेबिल टेनिस महासंघ के महासचिव धनराज चौधरी, जिला एथलेटिक संघ से अपार सिंह कलसी, राजस्थान बॉक्सिंग महासंघ के नरेन्द्र निर्माण सहित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी परमजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अतुल दुबे सहित अनेक खिलाड़ी और खेल संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने यादव का सम्मान किया। इस अवसर पर यादव ने अजमेर के खेल जगत को नई ऊंचाइयां देने के प्रयास की बात कही।
error: Content is protected !!