विधायक कोष से सड़क व नाली निर्माण का कार्य का शुभारम्भ

अजमेर, 03 जून। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि विकास कार्यों में जनसहभागिता बढ़ाए जाने की जरूरत है। हम अपने शहर के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं। पिछले साढ़े चार साल में शहर की तस्वीर बदली है। राज्य सरकार ने बुनियादी सुविधाओं सहित शहर को सुन्दर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के लगभग सभी वार्डों एवं गांवों में सैंकड़ों करोड़ों रूपये खर्च कर सुविधाओं का विकास किया गया है। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज कोटड़ा, तेजा चौक, रावत मोहल्ले में विधायक कोष से सड़क व नाली निर्माण का कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से शहर का स्वरूप बदलने लगा है। आनासागर के चारों ओर पाथवे बन रहा है। रामप्रसाद घाट के निकट कैफेटेरिया भी प्रारम्भ होगा जिससे यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इसी प्रकार सुभाष उद्यान में जोगिंग, ट्रेकिंग एवं साईकलिंग ट्रेक, योग उद्यान जैसी सुविधाएं मिलेगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर में विद्युत व्यवस्था गुणवत्ता पूर्ण बनाए रखने के लिए 12 जीएसएस बनाए जाएंगे। जिनमें से 8 जीएसएस पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। राजकीय संग्रहालय को भी सुन्दर बनाया गया है। स्मार्ट सिटी के साथ यहां का युवा भी स्मार्ट बने, उसे अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए स्मार्ट क्लासेज पर करोडों़ रूपए व्यय होंगे। शहर के स्कूल एवं कॉलेज स्मार्ट बनेंगे तथा हर बालक को स्मार्ट शिक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा के पूर्ण उपयोग के लिए भी विद्यालयों में भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
श्री देवनानी ने कहा कि शहर में बिजली, पानी, सड़क एवं अन्य सुविधाओं के विकास पर सैकड़ों करोड़ रूपये खर्च किए गए है। आगामी कुछ महीनों में भी करोड़ों रूपये के विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

5 जून को बड़गांव में जिला स्तरीय श्रमदान एवं लोकार्पण कार्यक्रम, प्रभारी मंत्राी श्री भड़ाना रहेंगे उपस्थित
अजमेर 03 जून। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 4 से 8 जून तक अजमेर जिले में जल स्वावलम्बन सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसके तहत 5 जून को पंचायत समिति भिनाय के बड़गांव में जिला स्तरीय श्रमदान कार्यक्रम एवं जल संग्रहण सरंचनाओं का लोकार्पण एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाना रहेंगे। इसके साथ ही जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रभारी सचिव को भी कार्यक्रम में आंमत्रित किया गया है। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 4 से 8 जून तक जल स्वावलम्बन सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसके तहत विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी। सप्ताह के तहत 5 जून को बडगांव में जिला स्तरीय कार्यक्रम, लोकार्पण एवं कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यक्रम में अभियान के तहत सहयोग करने वाले दानदाताओं का सम्मान भी किया जाएगा।

जिले में फसली ऋण माफी योजना की शुरूआत कल केकड़ी से
प्रभारी मंत्राी श्री भड़ाना एवं संसदीय सचिव श्री गौतम करेंगे शुभारम्भ

अजमेर 03 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में जिले में राज्य फसली ऋण माफी योजना 2018 की शुरूआत कल सोमवार को केकड़ी से होगी। जिले के प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाना एवं संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम कल पात्रा किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्रा तथा पात्राता प्रमाण पत्रा वितरित कर योजना का शुभारम्भ करेंगे।
अजमेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक श्री दिनेश कुमार बम्ब ने बताया कि राज्य फसली ऋण माफी योजना 2018 के तहत जिले मे 4 जून को केकडी तथा 5 जून को पीसांगन में पायलट शिविर लगाया जाएगा। इसके पश्चात् 7 जून से 20 जून के मध्य 51 समितियों के कैम्प लगाये जाएंगे। कैम्प मे ऋणी सदस्यों को ऋण माफी प्रमाण पत्रा एवं पुनः ऋण प्राप्त करने के लिये ऋण प्रात्राता प्रमाण पत्रा वितरित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि कल 4 जून को केकडी नगर पालिका परिसर में जिला प्रभारी मंत्राी हेमसिंह भडाना एवं संसदीय सचिव व विधायक केकडी श्री शत्रुाघन गौतम जिले में योजना का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा सैनी, प्रधान पंचायत समिति केकडी, श्री अनिल मित्तल, अध्यक्ष नगर पालिका केकडी एवं श्री मदन गोपाल चौधरी, अध्यक्ष, अजमेर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि0 अजमेर उपस्थित रहेंगे। केकडी कैम्प में तीन ग्राम सेवा सहकारी समिति केकडी, जूनिया एवं सरसडी के कुल 1182 ऋणी सदस्यों को ऋण माफी पत्रा एवं पात्राता प्रमाण पत्रा वितरित किये जायेंगे। जिसमें कुल 4 करोड 57 लाख रूपये की माफी दी जावेगी। इसी तरह 5 जून को ग्राम सेवा सहकारी समिति पीसांगन के प्रांगण मे द्वितीय पायलट शिविर लगाया जावेगा जिसमे कुल 501 कृषकों को 1 करोड 46 लाख रूपये की ऋण माफी पत्रा एवं पात्राता प्रमाण पत्रा वितरित किये जायेंगे।

error: Content is protected !!