मुक्तिधाम पर सुविधाओं का टोटा

सूरजपुरा (शंकर खारोल) 3 जून 2018 प्रतापपुरा संपर्क सड़क पर स्थित सूरजपुरा मुक्तिधाम ग्राम पंचायत प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही से सालो से विकास की बाट जो रहा है। सुविधाओ के अभाव से ग्रामिण मुक्तिधाम पर अन्तिम सस्कार मे शामिल होने से भी कतराते लगे है।

जर्जर सामुदायिक भवन मुक्ति धाम:- ग्राम पंचायत द्वारा सुविधाओ के नाम पर एकमात्र सामुदायिक भवन बना हुआ है। भवन का निमार्ण तत्कालीन सरपंच भूरी देवी ने ग्रामिणो की मांग पर कराया गया था। भवन की देखरेख के अभाव मे दिवारे जर्जर होने से गिरने के कगार पर है। फर्स पर एक दो फिट के गड्ढे हो रहे। दिवारे से सीमेन्ट गिरने से पत्थर बाहर निकलकर अपनी बेबसी बया कर रहे है।

अवैध खनन से सिमटता मुक्तिधाम :-मुक्तिधाम पर अवैध खनन करके मिट्टी खुदाई करने से श्मशान घाट के आसपास गहरे खड्डे हो गए । मुक्तिधाम के चारों ओर चारदीवारी के नहीं होने से समाज कंटकों के निशाना पर है।ग्राम पंचायत की अनदेखी व उदासीनता से अवैध खनन कर्ताओं के हौसले बुलंद होने से मुक्तिधाम के चारों ओर अवैध रूप से मिट्टी खुदाई करने से मुक्ति धाम सिमटता जा रहा है ।

बारिश में दाह संस्कार करने को मजबूर :-मुक्तिधाम पर टीन सेट के अभाव मे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।ग्रामीणों को बारिश मे खडे होकर दाह संस्कार करने को मजबूर होना पड रहा है। कई मर्तबा ग्राम पंचायत प्रशासन से टीन शेड लगवाने की मांग की लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन ने मुक्तिधाम की सुध नहीं ली।पूर्व सरपंच भूरी देवी की पुत्रवधू हंजा गुर्जर वर्तमान सरपंच है। गांव की शिक्षित बहु हंजा गुर्जर सरपंच बनने से मुक्तिधाम का विकास होने की आशा जगी। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से मुक्तिधाम पर टीन सीट लगाने व चारदीवारी कराने की मांग।

इनका कहना है-
मुक्तिधाम पर सुविधाए नही होने से लोगो परेशानी का सामना करना पडता है। भवन के जर्जर होने से बारिश में भीगना पड़ता है वह तेज धूप में परेशानी सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की मरम्मत करवाने व टीनशैड लगाने की मांग की।
-कालु राम खारोल युवानेता सूरजपुरा

ग्रामिणो ने मुक्तिधाम की समस्याओ से अवगत कराया है। विकास कार्यो का प्रस्ताव लेकर विकास कार्य करावाया जायेगा। सामुदायिाक भवन की मरम्मत करवायी जायेगा।
-हंजा गुर्जर सरपंच रामपाली

error: Content is protected !!