एक हजार 168 काश्तकारों को मिला लाभ
अजमेर 04 जून। राजस्थान फसली ऋण माफी योजना का जिलास्तरीय कार्यक्रम सोमवार को केकड़ी में आयोजित हुआ। इसमें एक हजार 168 काश्तकारों के 4 करोड़ 50 लाख रूपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किए गए।
समारोह में प्रभारी मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान कल्याणकारी सरकार है। सरकार किसानों के लिए हर दम तैयार है। सरकार का उद्देश्य किसानों को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाना है। फसली ऋण माफी योजना एक अभूतपूर्व योजना है। इसे किसानों को लाभ होगा। किसानों के द्वारा फसली ऋण का उपयोग खेती किसानी में करने से कृषि लाभदायक होगी।
संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में बहुत बड़ा फैसला लिया है। पूर्व में फसल खराबे पर 50 प्रतिशत की सीमा को 33 प्रतिशत करने का कार्य इसी सरकार ने किया था। अब किसानों के फसली ऋण को माफ करके लोक कल्याणकारी कार्य किया है।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री मदनगोपाल चौधरी ने कहा कि किसानों को रूपये कार्ड एवं एटीएम से जोड़ने के लिए बैंक दृढ़ संकल्पित है। फसली ऋण माफी योजना से किसानों को राहत मिलेगी इससे किसान खेती के कार्य को नवीन ऊर्जा एवं तत्परता से सम्पादित कर सकेंगे।
स्थानीय प्रधान पूजा सैनी ने कहा कि फसली ऋण माफी योजना से अन्नदाताओं को लाभ होगा। समारोह में ग्राम सहकारी सेवा समिति सरसड़ी के 366 काश्तकाराें को एक करोड़ 28 लाख 67 हजार, केकड़ी के 555 काश्तकारों को 2 करोड़ 37 लाख 56 हजार तथा जूनियां के 247 काश्तकारों को 74 लाख 84 हजार की राशि के ऋण माफ कर लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर आरती डोगरा, केकड़ी पालिकाध्यक्ष श्री अनिल मित्तल, उपखण्ड अधिकारी श्री नीरज कुमार मीना, सीसीबी के निदेशक श्री योगेन्द्र सिंह शक्तावत एवं प्रबन्ध निदेशक श्री दिनेश कुमार बम्ब सहित क्षेत्र के काश्तकार उपस्थित थे।
आनासागर झील में मलबा डालने पर नोटिस जारी
अजमेर, 04 जून। आनासागर झील के जल भराव क्षेत्र में मलबा डालने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविन्द कुमार सैंगवा ने बताया कि कड़क्का चौक निवासी गोविन्द सिंह पुत्र भंवरलाल तेली को नोटिस जारी किया गया है। इनके द्वारा आनासागर झील के पानी भराव के क्षेत्र में मलबा डालकर झील को पाटा जा रहा है। इस जमीन को कब्जे में लेकर बसों एवं चार पहिया वाहनों की पार्किग करवाकर अवैध चौथ वसूली की जा रही है। गोविन्द सिंह को यह पब्लिक न्यूसेंस तीन दिवस में बंद करने के लिए पाबन्द किया गया है। इन्हें 13 जून को प्रातः 10 बजे न्यायालय में उपस्थित होने के लिए भी आदेशित किया गया है।
राजस्व लोक अदालत अभियान ः न्याय आपके द्वार 2018
3 हजार 846 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
अजमेर 04 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2018 के अन्तर्गत सोमवार को 3 हजार 846 प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
लोक अदालत के प्रभारी अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर स्तर पर 4 प्रकरण निस्तारित किए गए। उपखण्ड अधिकारी स्तर पर 547 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें खाता दुरूस्ती के 508, विभाजन के 9, खातेदारी घोषणा के 9, स्थायी निषेधाज्ञा के 2, रास्ते के 3, पत्थरगढ़ी के 4, तथा अन्य 12 है। तहसीलदार स्तर पर 3 हजार 295 प्रकरण निस्तारित हुए । इनमे से नामांतरण के 826, खाता दुरूस्ती के 429, खाता विभाजन के 42, नये राजस्व ग्राम प्रस्ताव का एक, सीमाज्ञान के 37, गैर खातेदारी से खातेदारी 2, धारा 251 के 7, राजस्व नकलें 760 एवं अन्य एक हजार 161 है।