विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह अजमेर में आज
लेफ्टिनेंट जनरल दक्षिण कमाण्ड, भारतीय थल सेना के डी. आर. सोनी ने अपने परिवार के साथ हाज़री दी। उन्हें जियारत सैयद नदीम हुसैन चिश्ती ने कराई
जहां उन्होंने मखमली चादर ओर अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी
दरगाह जियारत के बाद पाईती दरवाजे पर खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान की ओर से सचिव सैयद वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने सोनी परिवार की दस्तारबन्दी कर तबर्रुख भेट किया।
