जलस्वावलम्बन से गाँवो की तकदीर बदलेगी

केकड़ी
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के अंर्तगत आज ग्राम पंचायत बडगांव रघुनाथपुरा में अजमेर जिला प्रभारी मंत्री हेम सिह भड़ाना,जिला कलेक्टर आरती डोगरा, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, अतिरिक्त कलेक्टर कैलाश शर्मा, सीईओ अरुण गर्ग, सहित सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारीयो ने श्रम दान किया इस अवसर पर ग्रामवशियो ने भी उत्साह पूर्वक सहयोग किया,समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री भड़ाना ने जलग्रहण कार्य को गांव की तकदीर बदलने वाला कार्य बताया,भाजपा नेता भँवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में पानी की कमी रहती है लेकिन इन कार्यो के बाद वर्ष जल संचय ह्योग जिससे कुओं का जलस्तर बढ़ेगा व फसलों के लिए व मवेशियों केलिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा।

error: Content is protected !!